यूपी में कथावाचकों पर हुए बवाल के बाद अखिलेश यादव के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "अगर मुझ पर टिप्पणी करने से किसी का खाना पचता है, रोटी पचती है तो आगे भी पचती रहे." धीरेंद्र शास्त्री ने इटावा में कथावाचक की चोटी काटने की घटना को निंदनीय बताया और जातिवाद की राजनीति पर भी अपनी बात रखी.