नई दिल्ली में शनिवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. सीडब्ल्यूसी की बैठक कांग्रेस में घमासान के बीच करीब नौ महीने बाद हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि वो कांग्रेस की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई. के सी वेणुगोपाल ने बताया- राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग है. इसके अलावा देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. देखें वीडियो.
Congress Working Committee meeting at the party HQ in Delhi is over. This was the first in-person meet post-COVID pandemic. In the opening address, Congress working president Sonia Gandhi attacked the Modi government over the farm laws, inflation, and crime against minorities in J&K. Congress KC Venugopal briefs media on CWC meet. Watch the video to know more.