दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर सीबीआई ने कल छापा मारा. 14 घंटे तक सीबीआई की रेड चली. इस पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अल्कोहल माफिया के गैंग के साथ फोटो हैं. दिल्ली सरकार की प्राथमिकता शराब नीति थी.