केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई मुद्दों पर तनातनी जारी है. अब बंगाल सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के केंद्र के फैसले का विरोध किया है. बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पेश होते ही भाजपा ने इसका विरोध शुरू कर दिया. भाजपा नेताओं ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी भी की. बीजेपी की नेता अग्निमित्र पॉल ने आजतक से खास बातचीत में टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे समझ में नहीं आया कि क्यों सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि का विरोध किया जा रहा है. देखें आगे क्या बोलीं अग्निमित्र पॉल.