दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लीडर्स लगातार हमलावर हैं. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर कई आरोप लगाते हुए उनकी खिंचाई की है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शुचिता की बात करते-करते शराब घोटाले की दलदल में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने गली-गली शराब की दुकानें क्यों खोलीं, 'वे शराब घोटाले में केजरीवाल किंगपिन हैं'. देखें और क्या बोले अनुराग ठाकुर.