'पूरे देश के मदरसों को बंद कर देंगे' बोल पर योगी के मंत्री की सफाई तो सुनिए

विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी के बाद राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का सहारा लेते हुए कहा कि कलाम साहब ने कहा था कि मुसलमान पैदायशी आतंकवादी नहीं होता है. जब वह मदरसे में पढ़ने जाता है. तो वह कई बातें सीखता है.

Advertisement
ठाकुर रघुराज सिंह ठाकुर रघुराज सिंह

आलमगीर

  • संत कबीर नगर,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बिगड़े बोल पर दी सफाई
  • बोले- कोई भी मुसलमान पैदायशी आतंकवादी नहीं होता है
  • 1400 साल पहले मुस्लिमों का तो कोई इतिहास नहीं

यूपी सरकार के श्रम और सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने मदरसे वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुसलमान पैदायशी आतंकवादी नहीं होता है. बता दें कि उन्होंने अपने पिछले बयान में कहा था कि भगवान ने अगर उन्हें मौका दिया तो पूरे देश के मदरसों को बंद कर देंगे.

विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी के बाद राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का सहारा लेते हुए कहा कि कलाम साहब ने कहा था कि मुसलमान पैदायशी आतंकवादी नहीं होता है. जब वह मदरसे में पढ़ने जाता है. तो वह कई बातें सीखता है.

Advertisement

ठाकुर रघुराज सिंह ने देश में रहने वाले मुसलमानों को कन्वर्टेड बताते हुए सनातन धर्म को विश्व का सबसे बड़ा धर्म बताया था. देश को तालिबान नहीं बनने देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि तालिबानियों ने एक भी महिला को अपने देश में मंत्री नहीं बनाया, इसलिए मैंने ये बात कही थी. हालांकि मंत्री ने कहा कि अभी दो दिन पहले प्रयागराज में एक मौलवी ने मुस्लिम बच्ची के साथ मदरसे में रेप किया, इसलिए मदरसे बंद होने चाहिए.

वहीं सनातन धर्म को विश्व का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि 1400 साल पहले मुस्लिमों का कोई इतिहास नहीं है. मुसलमानों को लेकर उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत मुस्लिम हिन्दू कन्वर्टेड हैं. ये हमारे भाई हैं, लेकिन कुछ समय के लिए भटक गए हैं. जो भी भटके लोग हैं, उनको हमारा संदेश है कि आतंकवाद को सांप के फन की तरह कुचल देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement