Babul Supriyo joins TMC: बंगाल में बड़ा सियासी बदलाव, बीजेपी छोड़ बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल हुए

Babul Supriyo joins TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. 

Advertisement
बाबुल सुप्रियो ने थामा टीएमसी का दामन. (फोटो-ट्विटर/AITC) बाबुल सुप्रियो ने थामा टीएमसी का दामन. (फोटो-ट्विटर/AITC)

इंद्रजीत कुंडू / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • टीएमसी नेता का दावा संपर्क में हैं और बीजेपी नेता
  • इसी साल जुलाई में बाबुल ने छोड़ी थी बीजेपी
  • सुप्रियो सांसद पद से भी देंगे इस्तीफा

Babul Supriyo joins TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से सांसद पद भी छोड़ेंगे. वह सोमवार को सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. 

Advertisement

बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं.हम इस मौके पर हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं.

बता दें कि बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा केटेगरी में बदलाव भी आज ही किया गया था. बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा अब Z के बजाय Y केटेगरी की कर दी गई है. केंद्र सरकार की तरफ से बाबुल सुप्रियो को सुरक्षा दी गई है. सुप्रियो को  CRPF की सुरक्षा मिली हुई है.

टीएमसी नेता का दावा संपर्क में हैं और बीजेपी नेता

बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी नेता कुणाल घोष का कहना है कि बीजेपी के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं. वे लोग बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं. एक (बाबुल सुप्रियो) ने तो आज टीएमसी ज्वाइन कर ही ली, अन्य नेता भी टीएमसी में आना चाहते हैं. यह प्रक्रिया चलती रहेगी. इंतजार करिए और देखते रहिए. 

Advertisement

जुलाई में राजनीति से सन्यास की घोषणा की थी

बता दें कि बीते जुलाई के महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है.

पहले कहा किसी पार्टी में शामिल नहीं होगे फिर बदल दी थी लाइन

बता दें कि जुलाई महीने में जब उन्होंने राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था तो उन्होंने था कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. उनकी तरफ से पोस्ट में पहले इस बात पर भी जोर दिया गया कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने यहां तक कहा था कि वे टीएमसी या कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. लेकिन अब उनकी तरफ से अपनी पोस्ट को अपडेट किया गया है और उन्होंने इस लाइन को हटा दिया है. ऐसे में अटकलें तेज थे अब लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद टीएमसी का दामन थाम लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement