देश के अलग-अलग तीन राज्यों में सोमवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और कर्नाटक की विधानसभा में राजनीतिक तपिश काफी नजर आ रही है. सत्तापक्ष ने शांति से विधानसभा सत्र चलाने का अनुरोध किया है तो महंगाई और कानून-व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. ऐसे में विपक्ष की रणनीति को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी कमर कस ली है. इस तरह तीनों ही राज्य के विधानसभाओं में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस नजर आएगी...
यूपी: सदन से सड़क तक हंगामे के आसार
उत्तर प्रदेश के विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार कई विधेयक और अनुपूरक बजट पेश करेगी. विपक्ष ने कानून व्यवस्था, लखीमपुर खीरी में दो बालिकाओं से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या, सूखे और बारिश से फसलों को हुए नुकसान, राजधानी के होटल लेवाना सुइट्स में हुए अग्निकांड और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. इस लिहाज से सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं.
सूबे में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सदन से लेकर सड़क तक योगी सरकार पर हमलावर रहेगी. अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा के सभी विधायक और एमएलसी पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधान भवन पहुंचेंगे. इस दौरान उनके हाथों में सरकारी विरोधी नारे लिखीं तख्तियां होंगी. सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और किसानों और आम जनता से जुड़े मुद्दों को सपा सदन में उठाएगी. कांग्रेस विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा, बसपा के उमाशंकर सिंह, आरएलजी के राजपाल वालियान और सुभासपा के बेदीराम ने भी मंहगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने का ऐलान किया है.
विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति को देखते हुए सत्तापक्ष ने भी कमर कस रखी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रविवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दे का जवाब तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर दिया चाहिए. इसके लिए सभी मंत्री और विधायक विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी करके सदन में आएं. सीएम योगी ने कहा कि सदन की कार्यवाही में महिला विधायकों को बोलने का भरपूर मौका मिलना चाहिए.
राजस्थान: गहलोत सरकार को घेरेगी बीजेपी
राजस्थान विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है, जिसमें गहलोत सरकार कई अहम बिल पास पेश करेगी. माना जा रहा है कि ये सत्र छोटा है, लेकिन हंगामेदार रहने वाला है. गहलोत सरकार की कोशिश होगी कि इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराए, जिसमें स्वास्थ्य का अधिकार, जवाबदेही कानून शामिल है. वहीं, बीजेपी सदन के अंदर से लेकर बाहर तक गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. कृषि, पशुपालन और गायों के मुद्दों पर घेरेगी. किसान और गौमाता के जरिए बीजेपी बड़ा आंदोलन चलाकर को सरकार को बैकफुट पर लाना चाहती है, जिसके चलते लंपी वायरस को मुद्दा बनाने का रणनीति है.
कर्नाटक विधानसभा में जोरदार हंगामा होगा
कर्नाटक विधानसभा का सत्र चल रहा है, लेकिन सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा हो सकता है. विपक्ष पहले से भ्रष्टाचार और बारिश के प्रकोप समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपना रहा है और सोमवार को धर्मांतरण के खिलाफ बिल पास होने के बाद इस पर फिर से हंगामा हो सकता है. सत्तापक्ष के नेता सरकार का बचाव करेंगे. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी संभावनाओं को लेकर उत्साहित है और भाजपा पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए आठ महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में लोग कार्यवाही और सियासी घटनाक्रम पर भी बारीकी से नजर रख रहे हैं.
कुमार अभिषेक / शरत कुमार