Bengal: भाजपा को लग सकता है झटका, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पार्टी का वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ा

यह पहली बार नहीं है जब बनगांव से बीजेपी सांसद ने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है. सीएए को लागू करने में हो रही देरी पर भी वे नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. ठाकुर की नाराजगी को दूर करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे पिछले साल मुलाकात भी की थी. इसके बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री बनाया गया था.

Advertisement
शांतनु ठाकुर. -फाइल फोटो शांतनु ठाकुर. -फाइल फोटो

सूर्याग्नि रॉय / अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • पहले भी नाराजगी जता चुके हैं शांतनु ठाकुर
  • मटुआ समुदाय में ठाकुर की अच्छी पकड़ मानी जाती है

बंगाल भाजपा को एक और झटका लगता दिख रहा है. केंद्र में बंदरगाह, जहाज व जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बंगाल बीजेपी का वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है. 

बता दें कि बंगाल भाजपा में हाल ही में संगठन में हुए फेरबदल को लेकर वे नाराज चल रहे थे. शांतनु ठाकुर बनगांव से भाजपा के सांसद हैं. मटुआ समुदाय में उनकी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री को लगता है कि मटुआ समुदाय और उसके नेताओं को भाजपा ने नजरअंदाज कर दिया है. बंगाल भाजपा के संगठन में हाल में हुए फेरबदल में मटुआ समुदाय के किसी बड़े नेता को कोई प्रमुख पद नहीं मिला है.

मंगलवार को पांच भाजपा विधायक मुकुटमोनी अधिकारी, सुब्रत ठाकुर, अंबिका रॉय, अशोक कीर्तनिया और असीम सरकार ने भी संगठन में फेरबदल पर नाराजगी जताते हुए वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.

हालांकि इन विधायकों में से अभी तक किसी ने भी पार्टी नहीं छोड़ी है. नेताओं ने राज्य भाजपा की प्राथमिक नियंत्रण इकाई में मटुआ का प्रतिनिधित्व की मांग की है.

यह पहली बार नहीं है जब बनगांव से बीजेपी सांसद ने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है. सीएए को लागू करने में हो रही देरी पर भी वे नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. ठाकुर की नाराजगी को दूर करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे पिछले साल मुलाकात भी की थी. इसके बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री बनाया गया था. 

Advertisement

खड़गपुर से भाजपा विधायक ने भी व्हाट्सएप ग्रुप से किया एग्जिट

शांतनु ठाकुर के बाद अब खड़कपुर से बीजेपी विधायक और अभिनेता हिरण चट्टोपाध्याय ने बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, हिरण ने अपने जानकारों को बताया है कि उनको पार्टी में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है, इसीलिए उन्होंने खुद को व्हाट्सएप ग्रुप से अलग कर लिया है, हालांकि वो पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement