दिल्ली: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, एमसीडी इलेक्शन की बनेगी रणनीति

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान राजनीतिक स्थिति बेहद खराब है. यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है. दिल्ली समस्याओं का गैस चैंबर बन चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • कोरोना काल के बाद पहली कार्यकारिणी बैठक
  • अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों पर किया जाएगा मंथन
  • कोविड काल में किए कामों की प्रदर्शनी लगाएगी बीजेपी

दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार (22 नवंबर) को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी. कोरोना काल के बाद दिल्ली भाजपा की ये पहली कार्यकारिणी की बैठक होगी, जहां कार्यकर्ता खुद मौजूद रहेंगे.. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. बैठक में अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों पर मंथन किया जाएगा.

Advertisement

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान राजनीतिक स्थिति बेहद खराब है. यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है. दिल्ली समस्याओं का गैस चैंबर बन चुकी है. ऐसे कई विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी. इस दौरान कोविड काल में दिल्ली भाजपा के जरिए किए जाने वाले कामों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

बता दें कि अगले साल अप्रैल में एमसीडी चुनाव होने हैं. निगम पैसे की तंगी से जूझ रहा है. आलम ये है कि निगम के अस्पतालों की नर्सों और टीचरों ने बकाया सैलरी के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित निगम को कब्जे में लेने में जुटी है. लिहाजा प्रदेश पार्टी के सीनियर नेता नई रणनीति बनाएंगे. 

चहल ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के जरिए संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement