"हिंदुत्व अहिंसा सिखाता है, कमजोरी नहीं...", नेहरू की 'हिंदी चीनी भाई-भाई' नीति पर शिवराज चौहान का तंज

इंडिया टुडे टीवी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम अहिंसा में विश्वास करते हैं, लेकिन यह केवल शक्ति से ही संभव है. अगर हम 'हिंदी चीनी भाई भाई' कहते रहें और चीन आकर आपकी जमीन पर कब्जा कर ले, तो इसे कमजोरी कहते हैं."

Advertisement
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (India Today/Pankaj Tiwari) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (India Today/Pankaj Tiwari)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदुत्व भारत की मिट्टी और पानी में गहराई से समाया हुआ है, क्योंकि यह एक ऐसी जीवन शैली है जो सार्वभौमिक प्रेम और अहिंसा में विश्वास करती है.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 1962 में चीन के साथ भारत के युद्ध से पहले के वर्षों में प्रचलित 'हिंदी चीनी भाई भाई' मुहावरे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदुत्व में अपनाई गई अहिंसा का अर्थ कमज़ोरी नहीं है.

Advertisement

इंडिया टुडे टीवी की एग्जिक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम अहिंसा में विश्वास करते हैं, लेकिन यह केवल शक्ति से ही संभव है. अगर हम 'हिंदी चीनी भाई भाई' कहते रहें और चीन आकर आपकी जमीन पर कब्जा कर ले, तो इसे कमजोरी कहते हैं."

शिवराज सिंह चौहान ने हिंदुत्व की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक अवधारणा नहीं, बल्कि ऐसा विचार है जो 'सबका साथ, सबका विकास' जैसे मूल्यों में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा, 'हिंदुत्व सबका भला चाहता है, लेकिन जो भारत को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनके लिए इसमें कोई सहानुभूति नहीं है.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णयों ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब का भारत मजबूती से जवाब देना जानता है.'

Advertisement

चौहान ने जोर देकर कहा कि दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने और उसका पालन करने के लिए भारत का मजबूत और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि हिंदुत्व का मूल सिद्धांत सर्वधर्म समभाव पर आधारित है. उन्होंने कहा, 'हमने इसे भारत की मिट्टी और पानी में आत्मसात किया है. हम सभी से प्रेम करते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement