'ये आत्मा तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेगी...', शरद पवार का पीएम मोदी पर पलटवार

शरद पवार ने मंगलवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के रूप में एक-दूसरे की आलोचना करें. लेकिन हम जागरूक हैं. उन्होंने मुझे भटकती आत्मा कहा. लेकिन आत्मा सदैव रहती है. यह आत्मा कायम रहेगी. तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेगी.

Advertisement
शरद पवार (File Photo) शरद पवार (File Photo)

ओमकार

  • मुंबई,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'देश की जनता ने उन्हें (मोदी) बहुमत नहीं दिया. सरकार बनाते समय सभी आम लोगों की सहमति ली? उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से मदद ली. ये सब मोदी की गारंटी कह रहे थे. लेकिन लोगों ने दिखा दिया कि वह इंडिया के साथ हैं.'

Advertisement

शरद पवार ने आगे कहा,'प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति चुनाव प्रचार कैसे करता है? अल्पसंख्यक इस देश का एक हिस्सा है. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जिनके घर ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. यह कहकर उन्होने अल्पसंख्यांक लोगों का जिक्र किया. उनके घर सत्ता चली जायेगी तो आपके घर की महिलाओं का मंगलसूत्र चला जाएगा. क्या प्रधानमंत्री को ऐसी चर्चा करनी चाहिए?'

पवार ने कहा,'राजनीतिक दलों के रूप में एक-दूसरे की आलोचना करें. लेकिन हम जागरूक हैं. उन्होंने मुझे भटकती आत्मा कहा. लेकिन आत्मा सदैव रहती है. यह आत्मा कायम रहेगी. तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेगी.'

दरअसल, पीएम मोदी ने 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए शरद पवार पर सीधे निशाना साधा था. पीएम ने उन्हें 'भटकती आत्मा' कहकर तंज भी कसा था. पीएम मोदी ने कहा था,'महाराष्ट्र में 45 साल पहले एक 'भटकती आत्मा' ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए खेल की शुरुआत की और तब से लगातार अस्थिरता लाने की कोशिशें की जा रही हैं.'

Advertisement

शरद पवा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था,'अब उस व्यक्ति द्वारा देश को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है.' पीएम ने विकसित भारत यात्रा के सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में अलायंस को जीत दिलाने की अपील भी की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement