पुडुचेरी में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है. सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है.
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट करके कहा, "यह जो पब्लिक है यह सब जानती है... मुख्यमंत्री जी, पहले कर्नाटक फिर मध्य प्रदेश और पुडुचेरी में लगातार कांग्रेस सरकार वादों को पूरा करने में #Fail रही है और अपनी नाकामियों को कब तक आप भाजपा पर थोपेंगे, आत्मचिंतन का समय है क्योंकि वादाखिलाफी की यही बयार राजस्थान में भी बहा रखी है."
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा था, "पहले कर्नाटक, फिर मध्य प्रदेश और अब पुडुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है. उन्होंने राजस्थान में भी अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने का प्रयास किया, जिसका यहां की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया."
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. आने वाले चुनावों में पुडुचेरी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.
बता दें कि कांग्रेस के कई विधायकों ने बीते दिन पुडुचेरी में इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी. उपराज्यपाल की ओर से सरकार को 22 फरवरी की शाम तक बहुमत साबित करने को कहा था, जिसमें राज्य सरकार असफल रही.
देव अंकुर