रायसीना डायलॉग 2022: यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष बोलीं- यूक्रेन-रूस जंग अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन

कोरोना महामारी के चलते पिछली बार इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संपन्न किया गया था. लेकिन इस बार सभी मेहमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग न करके प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे.

Advertisement
Raisina dialogue 2022 Raisina dialogue 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 7वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी पहुंचे
  • इस कार्यक्रम में तमाम देशों के प्रतिनिधित पहुंचे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में पहुंचे. तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं.

अपने संबोधन में यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि हर 5 साल बाद जब भारत के लोग आम चुनावों में मतदान करते हैं तो पूरी दुनिया देखती है. जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत और यूरोपीय संघ मौलिक मूल्यों और सामान्य मूल्यों को साझा करते हैं. 

Advertisement

वहीं, यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन से जो तस्वीरें आ रहीं हैं वे दुनिया को चौंका रही हैं. मैंने बूचा का दौरा किया था. मैंने शव सड़कों पर पड़े देखे. बमबारी वाले स्कूल, आवासीय घरों और अस्पतालों को देखा. ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन हैं. 

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछली बार इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संपन्न किया गया था. लेकिन इस बार सभी मेहमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग न करके प्रत्यक्ष रूप से मौजूद हैं. इस कार्यक्रम में तमाम देशों के प्रतिनिधित पहुंचे हैं. रायसीना डायलॉग- 2022 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीतिक मुद्दों पर मंथन होगा. इसके अलावा पर्यावरण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी एजेंडे में मुख्य रूप से शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement