'ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल' में बोले PM मोदी- शारीरिक मजबूती और मानसिक कल्याण के लिए भारत आइए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आयुर्वेद भारतीय संस्कृति से गहरे तौर पर जुड़ा हुआ है. इसे समग्र मानव विज्ञान (होलिस्टिक ह्यूमन साइंस) की तरह माना जा सकता है. प्लांट से लेकर आपकी प्लेट तक, शारीरिक मजबूती से लेकर मानसिक कल्याण तक, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा का प्रभाव अत्यधिक है.''

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • चौथे वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव में बोले PM मोदी
  • स्वास्थ्य पर्यटन के लिए लोगों को दिया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल' के चौथे संस्करण कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ''आयुर्वेद भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई है. इसे समग्र मानव विज्ञान (होलिस्टिक ह्यूमन साइंस) की तरह माना जा सकता है. प्लांट से लेकर आपकी प्लेट तक, शारीरिक मजबूती से लेकर मानसिक कल्याण तक, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा का प्रभाव अत्यधिक है.''

Advertisement

वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''वर्तमान की स्थिति आयुर्वेद के लिए एकदम सही समय प्रस्तुत करती हैं. पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्द होने का पूरा मौका देती हैं. अभी भी इनके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है. विश्व देख रहा है कैसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही प्रकार की चिकित्सा आदमी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं. लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में आयुर्वेद के योगदान को लोग पहचान रहे हैं.

स्वास्थ्य पर्यटन (wellness tourism) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ''आप अपने शरीर का इलाज चाहते हैं, चाहे अपने मस्तिष्क का. दोनों ही स्थिति में भारत आइए.''

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे आयुष मिशन, आयुष मेडिसिन को सस्ते और किफायती पैसों पर लोगों तक पहुंचा रहा है. मोदी ने आगे कहा ''हमारे यहां की आयुर्वेदिक और अन्य पारंपरिक चिकित्साओं से संबंधित नीतियां पहले से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की पारंपरिक चिकित्सा रणनीति (2014-2023) से जुड़ी हुई है. WHO ने भी भारत में 'ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन' स्थापित करने की घोषणा की है.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement