प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है बताया जा रहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं. हालांकि, अभी पीएमओ से इस दौरे को लेकर जानकारी आना बाकी है.
पीएम मोदी उत्तराखंड में ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे. वे जोलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम के दौरे से चुनावी अभियान शुरू करेगी भाजपा
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी. वे 7 अक्टूबर को ऋषिकेश में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले 6 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ भी जा सकते हैं.
जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को मंत्र
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''मैं कार्यकर्ताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सब बूथ को मजबूत करने के अभियान से जुड़ें. बूथ से जुड़े जो कार्य आपको दिए गए हैं उसे आप जल्द से जल्द पूरा करें, आप सब बूथ पर पार्टी की आत्मा बन जाएं.''
उन्होंने कहा, भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है, जो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है. नड्डा ने कहा, उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास गतिविधियों को अच्छी तरह से लागू किया गया.
हिमांशु मिश्रा