'गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध', NDA की मीटिंग में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की. हमारा गठबंधन (NDA) राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
चंडीगढ़ में NDA के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई (फोटो- पीटीआई) चंडीगढ़ में NDA के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • चंडीगढ़ ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के साथ ही गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की.

Advertisement

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की. हमारा गठबंधन (NDA) राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

एनडीए की बैठक के समापन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने जोर दिया कि शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमें 'प्रो-पीपल, प्रो-गवर्नेंस- पी2जी2' पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए. एनडीए शासित राज्यों के 17 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मीटिंग में 6 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें पारित किया गया. 

पहला प्रस्ताव महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम की नीतियों के कारण हरियाणा में पार्टी की जीत पर रखा. हरियाणा में भाजपा को किसानों, युवाओं और पहलवानों का समर्थन मिला. इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया गया और प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2025 में 'संविधान का अमृत महोत्सव' मनाने का एक और प्रस्ताव रखा.

Advertisement

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार था कि जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण समारोह भारतीय संविधान के अनुसार किया गया था. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण समारोह जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार होता था. 

उन्होंने कहा कि बैठक में अमित शाह ने एक प्रस्ताव रखा कि 2025 में हम चर्चा करेंगे कि कैसे आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई. अगले साल हम बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की 150वीं वर्षगांठ और अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाएंगे. 

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने चर्चा की कि हम आत्मनिर्भर भारत के पथ पर कैसे आगे बढ़ रहे हैं. 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने चर्चा की कि भारत ने डिजिटल इंडिया में कैसे प्रगति की है. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारत के लिए 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के बारे में बात की. इस दौरान ये फैसला लिया गया कि हमारे संबंधित राज्यों में एक पेड़ मां के नाम मुहिम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement