राहुल गांधी पर सीधा पलटवार, चुनावी राज्यों पर फोकस... संसद में पीएम मोदी के संदेश के सियासी मायने

PM Modi sansad speech: पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बहस का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक को अपने निशाने पर लिया तो गरीब कल्याण योजनाओं का गुणगान किया. इतना ही नहीं महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • मंहगाई के मुद्दे पर पीएम ने खेला बड़ा सियासी दांव
  • मजदूरों के बहाने केजरीवाल पर पीएम का हमला
  • राहुल गांधी के सवालों पर पीएम मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के आरोपों पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से कई राज्यों में चुनावी हार के बाद भी कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा है. मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा तो कोरोना के बहाने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर रखा. गरीब कल्याण, मेक इन इंडिया और छोटे किसानों के जिक्र कर पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों को भी ध्यान में रखा. संसद में पीएम मोदी के संदेश के क्या हैं सियासी मायने...

Advertisement

महंगाई पर मोदी का पलटवार

देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मंहगाई एक बड़ा मुद्दा है. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष मंहगाई को चुनावी एजेंडा बनाने में जुटा है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंहगाई के मुद्दे को नेहरू की याद दिलाते हुए कांग्रेस के पाले में ही डाल दिया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की पिछली सरकार के आखिरी पांच सालों में लगभग पूरे कार्यकाल के दौरान महंगाई 10 प्रतिशत से ज्यादा रही थी जबकि 2014 से 2020 तक महंगाई 5 प्रतिशत से कम रही है. महंगाई पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले से कहा था, 'कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है. इसके चलते वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती है और नियंत्रण सरकार के हाथों से बाहर हो जाती है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि यह उस जमाने में कहा गया था जब ग्लोबलाइजेशन इतना नहीं था, नाम मात्र का था. सोचिए तब महंगाई की समस्या कितनी गंभीर थी कि नेहरू जी को लाल किले से हाथ ऊपर करना पड़ता था. कांग्रेस अगर आज सत्ता में होती तो महंगाई को कोरोना के खाते में जमा करके निकल जाते. लेकिन, हम किसी पर ठीकरा फोड़ करके भाग जाने वाले लोग नहीं हैं, ईमानदारी से प्रयास करने वाले लोग हैं. हम इस समस्या को समझ करके उससे निपटने के लिए काम कर रहे हैं. यह देश का सौभाग्य है कि आप सत्ता में नहीं हैं. पीएम मोदी ने इस तरह से मंहगाई के मुद्दे से निपटने और कम करने का भरोसा दिलाते नजर आए. 

श्रमिकों के बहान केजरीवाल पर वार

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर रखा और कोरोना महामारी के दौरान तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान मुंबई में नेताओं ने फ्री टिकट देकर मजदूरों से कहा कि अपने-अपने घर जाओ. वहीं, दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में जीप से अनाउंसमेंट किए गए कि कोरोना विकराल रूप ले रहा है, अपने-अपने घर जाओ. मोदी ने कहा कि ऐसा तब किया गया जब विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देश था, जो जहां है उसे वहीं रहने की सलाह दी गई थी. 

Advertisement

देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुख्य मुकाबले में नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में तो मजदूरों का पलायन एक मुद्दा बना हुआ है. पीएम मोदी ने कोरोना के बहाने के लिए जिस तरह से आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया, उसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की छवि को धुमिल कर चुनावी गणित को बिगाड़ने की रणनीति है. 

गरीब कल्याण पर रहा मोदी का फोकस

पीएम मोदी ने संसद में कहा कि गरीब कभी बेईमानी नहीं करता है. वो उसका कल्याण करने वाले को सत्ता से हटा दे, ऐसा कभी नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने एक झटके में 17 करोड़ गरीब लोगों को अमीर बना दिया. उसने 2013 में गरीबी आकलन के मूल नियमों को बदलकरके ऐसा किया. इसके बाद भी गरीबों ने ही 2014 में सत्ता से बेदखल कर दिया. 

वहीं, पीएम ने अपनी सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है. गरीब के घर शौचालय हो ताकि महिलाओं को घर से बाहर न जाना हो. हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है. इस तरह से पीएम मोदी ने गरीब कल्याण का जिक्र करके चुनावी राज्यों के सियासी समीकरण साधने की दांव चला है, क्योंकि बीजेपी का फोकस सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों पर है. 

Advertisement

मेक-इन इंडिया के सहारे युवाओं को साधा

पीएम ने कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड ऑर्डर नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये एक ऐसा टर्निंग पॉइंट है कि हमें एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. पीएम ने कहा कि बाहर तो लोग देश का मजाक उड़ाते ही हैं, अब संसद में भी ऐसी हिम्मत करने लगे हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  यहां एक नेता कहते हैं कि मेक इन इंडिया हो ही नहीं सकता है. आपको तकलीफ हो रही है, हम कर रहे हैं और करेंगे. युवा शक्ति ने करके दिखाया है, आप मजाक बन गए हो. 

पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया की सफलता आपको कितना दर्द दे रही है, मुझे पता है. मेक इन इंडिया का मतलब है भ्रष्टाचार के रास्ते बंद, तिजोरी भरने के रास्ते बंद. मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाना देश की क्षमता का अपमान है. जो खुद निराश हैं, खुद असफल हो रहे हैं, वो देश के असफल होने की कामना करते हैं. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन आपलोग औरों को नीचा दिखाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हैं. महात्मा गांधी ने स्वदेशी का नारा दिया था... अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? 

Advertisement

छोटे किसानों को दिया पीएम ने संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की पीड़ा भी झलकी. उन्होंने राजनीति के लिए देश के छोटे किसानों के हितों की अनदेखी करने के लिए अपनी नाराजगी का इजहार किया. मोदी ने कहा, 'इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदमी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं. भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान भारत की तरक्की को मजबूत करेगा.

मोदी नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले दलों से पूछा कि आखिर वो छोटे किसानों से इतना नफरत क्यों करते हैं? मोदी ने कहा किअगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा. छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी जमीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करेगा. इस तरह से पीएम किसानों को भी साधते संसद से नजर आए. किसान यूपी की सियासत में अहम है. 

कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरगना बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान की भी कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने भारत को राष्ट्र मानने से इनकार कर दिया था. पीएम ने पंडित नेहरू के कथन और विष्णु पुराण के श्लोक का उदाहरण देकर पूछा कि भारत राष्ट्र नहीं तो क्या है? उन्होंने कहा कि तोड़ो और राज करो, बांटो और राज करो-कांग्रेस की यही नीति रही है. उन्होंने कहा, 'अंग्रेज चले गए लेकिन बांटो और राज करो कांग्रेस का चरित्र बन गया है, इसलिए कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर बन गई है. मोदी ने राहुल पर तमिल भावनाओं को कुरेदकर उनमें अलगाववाद को उकसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस तरह से मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement