संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा में नियम 193 के तहत, कोविड-19 महामारी से जुड़े पहलुओं पर विचार और सुझाव रखे जा रहे हैं. वहीं राज्यसभा में आज बांध सुरक्षा विधेयक 2019 लंबी चर्चा के बाद पास हो गया. उधर, 12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर धरना दे रहे विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल ली है. उनका कहना है कि विपक्ष, राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा.
12 सांसदों के निलंबन पर, संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों से मुख्तार अब्बास नकवी मिलने पहुंचे. विपक्ष अब राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा.
बांध सुरक्षा बिल 2019 राज्यसभा में पास हो गया है. बांध सुरक्षा विधेयक, अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हो गया था. इसमें बांधों की चौकसी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव के प्रावधान हैं. इसमें 15 मीटर से अधिक ऊंचाई या 10-15 मीटर की ऊंचाई वाले बांध, विशिष्ट डिज़ाइन और स्ट्रक्चर वाले बांध शामिल हैं. राज्यसभा में बिल पर लंबी चर्चा के बाद, वोटिंग की गई, जिसके बाद बिल को पास कर दिया गया.
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया है कि भारत में सभी को दोनो डोज़ कब तक लग जाएंगे? उन्होंने कहा कि बच्चों के बचाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है. हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर शॉट कब दिया जाएगा? वैक्सीन के लिए मोदी को क्रेडिट दिया जा रहा है. सरकार ने वैक्सीन कब ऑडर की जुलाई-अगस्त 2020. जनवरी 2021 में वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया, यही वजह है कि देश में इतने लोगों की मौत हुई और इसकी ज़िम्मेदार सरकार है. उन्होंने यह भी कही कि यह सरकार की नाकामी है, नहीं तो दूसरी लहर नहीं आती.
राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पर वोटिंग की जा रही है.
राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पर हो रही चर्चा में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में अब तक 42 बांध टूट चुके हैं. 2010 में इस बिल को लाने की बात कही गई थी और अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हुआ था. इस कानून को तुरंत बनाया जाए. स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इस बिल को बनाया गया है.
12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर धरना दे रहे विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल ली है. उनका कहना है कि विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा. विपक्षी नेताओं ने फैसला किया है कि वे सदन को बाधित नहीं करेंगे और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. निलंबित सांसद सदन से निलंबन के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी रखेंगे.
गुंटूर से टीडीपी सांसद जयादेव गल्ला ने ओमिक्रॉन पर सरकार से पूछा कि इस वायरस पर सरकार की क्या रणनीति है और क्या तैयारियां की गई हैं. उन्होंने 3 टी पर काम करने की सलाह दी- ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग.
लोकसभा में कोविड पर हो रही चर्चा में, केरल के सीपीआई सांसद ए एम आरिफ ने कहा कि लाखों लोग की जान महामारी में चली गई. लोगों को श्मसानों में जगह नहीं मिली, शव नदियों में बहाए गए. उन्होंने कहा कि कोविड सर्टिफिकेट में पीएम की फोटो के बजाए सुप्रीम कोर्ट की फोटो होनी चाहिए थी. उन्होंने पीए केयर फंड पर भी सवाल उठाया कि किसी को पता नहीं कि इस फंड में कितना धन जुटाया गया.
कोविड पर हो रही चर्चा में, बीजेपी के जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज चहें कोई भी चुनौती हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है. आज 60 ज़िलों में RTPCR लैब तैयार हैं. गरीब को जांच के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए लैब की सुविधाएं लोकल लेवल पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. योजना में 730 पब्लिक हेल्थ लैब बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक्स में भी 12 क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनाने जा रहे हैं. उन्होंने गांव में टेली कंसल्टेशन दिए जाने की बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में कोविड चुनौती पर, जब बाकी पार्टियों के नेता घरों में बैठे थे, योगी आदित्यनाथ कोरोना के लिए ए-वन क्लास का हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2016 तक यूपी में 12 मेडिकल कॉलेज थे, साढ़े चार सालों में 60 मेडिकल कॉलेज तैयार हैं.
महाराष्ट्र से सांसद डॉ. अमोल रामसिंह ने कहा कि जंग जीतने के लिए नियमों का पालन होना ज़रूरी है. विदेशी फ्लाइट्स पर रोक लगाएं, जीनोम सीक्वेंसिग होनी चाहिए. आने वाले राज्यों में होने वाले चुनावों में नेता रैलियों में नहीं बल्कि कोरोना से जंग के मैदान में नज़र आने चाहिए. पीएम की रैली में भी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ीं, ऐसा दोबारा न हो. आखिर में उन्होंने कहा कि 'अगर जीत का सहरा सिर बंधवाना है, तो पराजय का बोझ भी स्वीकाना होगा, अगर वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर फोटो छपवानी है, तो डेथ सर्टिफिकेट का भी ज़िम्मा लेना होगा.'
कोविड पर हो रही चर्चा में, मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से सपा सांसद एस टी हसन का कहना है कि मुझे अफसोस है कि 21वीं सदी के भारत में ऑक्सीज़न की कमी से लोग तड़प-तड़प कर मर गए. हमें आगे के लिए इस बात का ख्याल रखना होगा. अफसोस इस बात का भी है कि मौत होने पर लकड़ियां नहीं मिलने पर लोगों ने शवों को नदी में बहाया. श्मसान घाट में लकड़ियां क्यों नहीं थी. प्रधानमंत्री इस मंजर को देखकर भावुक क्यों नहीं हुए? कोविड में होने वाली मौतों का सही डेटा बताया जाए, ताकि उन्हें कंपनसेशन दिया जाए, पत्रकारों की भी मौत हुई हैं, उन्हें भी कंपनसेशन मिले.
कोविड पर हो रही चर्चा में, श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से बसपा सांसद राम शिरोमणी वर्मा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से एक लाख से ज़्यादा बच्चे अनाथ हुए. जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है वह तनाव में हैं, उनका भविष्य खतरे में है. भारत में 25,500 बच्चों ने मां को खोया और 90,751 बच्चों ने माता-पिता दोनों को खो दिया. लाखों बच्चों ने अभिभावकों को खोया. सरकार इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दे. उन्होंने राज्य में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग की है. गरीब बच्चों की फीस माफ कराने की मांग.
कोविड पर हो रही चर्चा में, नालंदा बिहार से जनता दल के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने सांसद निधि को बढ़ाए जाने की मांग की.
निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में धरना दे रहे, विपक्ष के 12 निलंबित सांसदों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की.
पश्चिम बंगाल से सांसद काकोली घोष ने कहा कि ये बीमारी नहीं, वर्ल्ड वार है. कोविड महामारी से 2020 में हमारे देश के 700 से ज़्यादा डॉक्टर मारे गए और करीब इतने ही 2021 में मारे गए हैं. नर्सों की जानें गई हैं. उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है कि 65 साल से ज़्यादा के लोगों को बूस्टर डोज़ देने की बात की गई थी, बच्चों की वैक्सीन अभी तक नहीं दी जा रही है, इसपर सरकार का क्या कहना है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर तीसरी लहर आती है तो, प. बंगाल में ममता बनर्जी ने 30 हजार बेड रेडी कर रखे हैं, इसमें केंद्र सरकार ने कितने बैड की तैयारी की हुई है, कितने वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, इसके जवाब की सरकार से मांग की है.
लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने स्वास्थ्य मंत्रालय से बूस्टर डोज़ की स्थिति पर जानकारी देने की मांग की है. साथ ही, बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी इसपर भी जानकारी मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोरोना का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन आ रहा है, ऐसे में कोवीशील्ड का वैक्सीनेशन गैप कम किया जाए. फिलहाल ये गैप 3 महीनों का है, बाकी देशों में दो महीने का गैप है.
लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से जवाब मांगा है कि, कितने दिव्यांगों को वैक्सीन मिली और कितने दिव्यांग लोगों को राशन मिला.
लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लॉकडाउन में बच्चे भी परेशान हुए. सरकार की हेल्पलाइन पर कितने बेबस बच्चों ओर महिलाओं ने कॉल किया और सरकार ने कितनों की मदद की, इसपर सरकार से स्पष्टिकरण देने की मांग की. कोविड की वजह से बच्चे कुपोषित हुए हैं. सरकार जवाब दे कि भारत में कुपोषण की क्या स्थिति है.
राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक पर चर्चा की जा रही है. बांध सुरक्षा विधेयक, अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हो चुका है. इसमें बांधों की चौकसी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव के प्रावधान हैं. इसमें 15 मीटर से अधिक ऊंचाई या 10-15 मीटर की ऊंचाई वाले बांध, विशिष्ट डिज़ाइन और स्ट्रक्चर वाले बांध शामिल हैं. महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दल के नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
लोकसभा में कोरोना के नए वैरिएट ओमिक्रॉन पर चर्चा चल रही है. फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.20 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बावजूद कार्यवाही जारी रही. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में श्रम कल्याण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोविड से प्रभावित हुए कलाकारों को पारिश्रमिक के तौर पर 9.27 करोड़ की वित्तीय सहायता दी गई है. इसके अलावा, सांस्कृतिक मंत्रालय के अनुसार 5462.64 लाख का अनुदान दिया गया है.
नियम 193 के तहत, कोविड-19 महामारी से जुड़े पहलुओं पर लोकसभा में चर्चा शुरू.
असद्दुदीन ओवैसी के सावल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मदरसों में एजुकेशनल एम्पॉवरमेंट पर काम किया जा रहा है. देश में 28,500 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जिनमें 1,47000 शिक्षक हैं. मदरसा बोर्ड और राज्य सरकारों से आए रिकमेंडेशन के आधार पर, अभी राज्यों की मांगो को माना गया है और यूसी आने पर रिलीज़ किया जाएगा.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष महंगाई और किसानों की मौत पर चर्चा की मांग कर रहा है.
कोविड पर बाहर से आने वाली उड़ानों पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि 31 देशों के साथ भारत का एयर बबल एग्रीमेंट है और इसकी शुरुआत करने के लिए 10 देशों के साथ प्रस्ताव है. 11 देशों के लिए 'एट रिस्क' पर रखा है. इन देशों में यूके समेत, यूरोप के सारे देश, साउथ अफ्रीका, ब्राज़ील, बोत्सवाना, चाइना, मोरिशस, न्यूज़ीलैंड, जिंबाब्वे, सिंगापुर, हन्कॉन्ग और इज़रायल शामिल हैं. इन देशों से भारत के 11 हवाईअड्डों पर यात्री पहुंचते हैं, कल से यहां से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.
लोकसभा में सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला और प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतमाला में 20 हजार किलोमीटर का काम चल रहा है, जिसमें 24-25 ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे बनाए जा रहे हैं. भारतमाला योजना 65 हजार किलोमीटर की योजना थी जिसपर गति से काम चल रहा है. गतिशक्ति योजना पर स्वीकृति मिलने के बाद, 1 लाख 47 हजार किलोमीटर को 2 लाख किलोमीटर हाइवे करने का विचार है. इसके आधार पर नए नेशनल हाइवे को मान्यता दी जाएगी. नॉर्थईस्ट में 2 लाख करोड़ की योजना चल रही हैं. साथ ही, कश्मीर में 1 लाख करोड़ की योजना पर कैनाल बन रही है.
लोकसभा में कार्यवाही जारी है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उधर संसद परिसर में 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना जारी है. काले मास्क और काली पट्टियां बांधकर किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन. विपक्ष सांसदों के निलंबन को खारिज करने की मांग कर रहा है और माफी मांगने को तैयार नहीं है.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही, सासंदों का हंगामा जारी रहा. सभापति वैंकेया नायडू ने सांसदों के निलंबन पर सदन में कहा कि पहले भी सांसदों से गलतियां हुईं, 1962 से शुरू होकर 2010 तक 11 मौकों पर, तत्कालीन सरकारों ने सदस्यों का निलंबन किया. लेकिन उनमें से कुछ के निलंबन को वापस ले लिया गया था क्योंकि उन्होंने माफी मांग ली थी. गलतियां इंसान से ही होती हैं, लेकिन इस बार जिस तरह संसद की गरिमा को तार-तार किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता. इस गलती पर कोई माफी मांगने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पर बात चर्चा की जानी चाहिए. गतिरोध की वजह से संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सांसदों के निलंबन पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन आज भी जारी है. विपक्ष लगातार नारेबाज़ी कर रहा है और माफी मांगने को तैयार नहीं है. उधर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.