Advertisement

लोकसभा से विनियोग विधेयक 2021, विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगे मंजूर, कार्यवाही कल तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 मार्च 2021, 8:49 PM IST

मौजूदा लोकसभा के सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर सदन में मौन रखा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में भारत की वैक्सीन मैत्री पहल पर बयान दिया. इसके अलावा लोकसभा ने विनियोग विधेयक और कई अहम मंत्रालयों की अनुदान मांगोंं को मंजूरी दे दी.

भारतीय संसद (Photo:PTI)

हाइलाइट्स

  • वैक्सीन मैत्री पहल पर संसद में विदेश मंत्री का बयान
  • ‘राजद्रोह कानून पर सुधार को तैयार मोदी सरकार!’
  • विनियोग विधेयक 2021 को लोकसभा से मंजूरी
  • राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर मंत्री का जवाब
8:42 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा कल तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही कल गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई.

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में #NoMore50 का मुद्दा उठा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने #NoMore50 का मुद्दा उठाया. वह सदन में #NoMore50 लिखी टीशर्ट पहन कर पहुंचे. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि इसके माध्यम से वह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. बल्कि एक जागरुकता अभियान चला रहे हैं. उनके साथी सदस्य अनुभव मोहंती ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1960 में जानवरों के प्रति हिंसा को रोकने के लिए एक कानून लाया गया. उसमें हिंसा के लिए अधिकतम 50 रुपये का दंड रखा गया. इस कानून को अब 60 साल होने जा रहे हैं और जुर्माने की राशि 50 रुपये ही है. तब 50 रुपये की बहुत वैल्यू थी लेकिन अब इसका उतना मोल नहीं है. इसलिए उनका सदन से आग्रह है कि 60 साल में तो एक व्यक्ति भी रिटायर कर जाता है, सदन इस 50 रुपये की जुर्माना राशि को भी रिटायर हो जाना चाहिए और एक नया कानून आना चाहिए जिसमें जानवरों के प्रति होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सख्त प्रावधान हों.

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

रेल मंत्री का जवाब पूरा, राज्यसभा कल तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा पूरी हो गई. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपना जवाब दिया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई.

6:43 PM (4 वर्ष पहले)

‘कल 1000 से अधिक यात्री गाड़ियों में मात्र 34 लेट’

Posted by :- Sharad Agarwal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में अपने मोबाइल फोन पर ही चेक करके कल देशभर में चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दी. उन्होंने सदन को बताया कि कल देशभर में 1026 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चली. इसमें 1013 ट्रेनें यानी 97% ट्रेनें सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंची. मात्र 34 ट्रेन लेट हुईं और इनमें  भी 14 ट्रेनें करीब आधा घंटा, 9 ट्रेनें एक घंटा और 11 ट्रेंने एक घंटे से ज्यादा लेट हुईं. रेल मंत्री ने कल ही लोकसभा में कहा था कि वो रोज ट्रेनों की पंक्चुअलिटी अपने मोाबाइल फोन पर चेक करते हैं.

Advertisement
6:17 PM (4 वर्ष पहले)

विनियोग विधेयक को लोकसभा से मंजूरी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग विधेयक पेश किया. सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को पारित कर दिया.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा से विभिन्न मंत्रालय की अनुदान मांगे स्वीकृत

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, उप राष्ट्रपति सचिवालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, पर्यटन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों को स़्वीकृति दे दी.

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद हैं. सदन में अभी शून्यकाल चल रहा है.

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

रेल बजट को बंद करने पर रेल मंत्री का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अक्सर पूछा जाता है कि अलग से रेल बजट की परंपरा क्यों खत्म हो गई, वह तो अच्छी व्यवस्था थी. लेकिन मैंने भी कई रेल बजट पढ़े हैं. रेल मंत्रालय जो बजट बनाता था उसके लिए वित्त मंत्रालय के बजट से उतना प्रावधान ही नहीं होता था. इसका परिणाम ये होता था कि रेल बजट में घोषणाओं पर घोषणाएं कर दी जाती थीं. ऐसे करीब 500 से अधिक परियोजनाओं की घोषणा हो चुकी है.

6:04 PM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगे स्वीकृत

Posted by :- Sharad Agarwal

स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए अनुदान मांगें लोकसभा से स्वीकृत हो गईं.

Advertisement
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

देश में टीवी के मामले घटे

Posted by :- Sharad Agarwal

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. देश में टीबी के मामलों की संख्या 13 लाख से घटकर करीब ढाई लाख रह गई है.

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

‘छह बजे सारे कागज इधर-उधर कर दूंगा’

Posted by :- Sharad Agarwal

स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन लोकसभा में बोल रहे हैं. इस दौरान उन्हें समय पूरा होने की याद दिलाई तो वह बोले कि ‘मैं छह बजे अपना भाषण खत्म कर दूंगा, अभी तो तीन चार मिनट हैं, ठीक छह बजे अपने कागज इधर उधर कर दूंगा’. इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

‘कोरोना काल में रेल कर्मचारियों के काम की सराहना’

Posted by :- Sharad Agarwal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना काल के दौरान देश में अनिवार्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के कर्मचारी तत्पर रहे. कभी किसी ने अपनी ड्यूटी पर आने से मना नहीं किया. इसके लिए वह सराहना के पात्र है. इस पर सदन ने मेजें थपथपाकर उनका अभिवादन किया.

5:47 PM (4 वर्ष पहले)

‘मेढिसन नहीं मोडीसन’

Posted by :- Sharad Agarwal

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या, उन पर दवाओं की उपलब्धता और बिक्री बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. इतना ही नहीं देश के कई इलाकों में लोग इसे मोदी की दवा की दुकान के नाम से जानते हैं. वो इसे ‘मेडिसन नहीं मोडीासन’ कहते हैं.

5:45 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में पीयूष गोयल का वक्तव्य शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा समाप्त हो गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल चर्चा पर अपना जवाब दे रहे हैं. 

Advertisement
5:44 PM (4 वर्ष पहले)

देश में 3 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगे

Posted by :- Sharad Agarwal

स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने लोकसभा में कहा कि देश के लोगों को अब तक 3 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराके लगाई गई हैं. इनमें से 60 साल से अधिक आयु के लोगों को 15 से 20 दिन के भीतर ही 1 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगो की चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

‘बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नही आता’

Posted by :- Sharad Agarwal

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा में रेलवे के निजीकरण पर बोल रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे, लेकिन ये सरकार की स्थिति को दर्शाता है. जिसे निजीकरण करना है, लेकिन इससे मना भी करना है. ये सरकार देश की निजी कंपनियों के लिए गाने की एक लाइन गाती है, ‘ बताना भी नही आता, छिपाना भी नहीं आता, हमें तुमसे मोहब्बत है जताना भी नहीं आता’

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे लोकसभा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है.इसमें भाग लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन सदन में मौजूद हैं.

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

रेल मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल इस समय सदन मे उपस्थित हैं.

Advertisement
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

पीले बॉर्डर की सफेद साड़ी में संसद पहुंची मीनाक्षी लेखी

Posted by :- Sharad Agarwal

नई दिल्ली से भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी आज पीले बॉर्डर की सफेद साड़ी में लोकसभा पहुंची हैं.

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

‘60 साल का जतन, 7 साल में पतन, इसे कहते हैं शीघ्र ही पतन’

Posted by :- Sharad Agarwal

रेल मंत्रालय के कार्यकरण पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान गुजरात से कांग्रेस सांसद नारणभाई जे. राठवा ने सरकार को घेरा. उन्होंने कविता पढ़ी ‘60 साल का जतन, 7 साल में पतन, इसे कहते हैं शीघ्र ही पतन, जीएसटी से उद्योग धंधा खत्म, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था खत्म, बेरोजगारी से युवा बल का भविष्य खत्म, कर्ज से डूबे खेत खत्म, सरकारी खजाना खत्म, हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा खत्म, लोकतंत्र खत्म, SC.ST.OBC नौकरियां खत्म’. उन्होंने कहा कि अनप्लान्ड लॉकडाउन से ये पूरा देश खत्म हो रहा है और पूरी रेलवे मिनिस्ट्री खत्म हो रही है.

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में भी विदेश मंत्री का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

‘वैक्सीन मैत्री पहल’ पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर लोकसभा में भी अपना वक्तव्य दे रहे हैं.

2:31 PM (4 वर्ष पहले)

रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही है. बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने इस पर चर्चा शुरू की है.

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी की नारेबाजी

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री का बयान खत्म होने के बाद राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता नारेबाजी करते नजर आए. उपसभापति ने उन्हें वेल से अपनी सीट पर वापस लौटने का अनुरोध किया.

Advertisement
2:28 PM (4 वर्ष पहले)

‘आज सफलता का दावा करने वाले कई पिता’

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेताओं के पूर्ववर्ती सरकार को श्रेय देने पर हल्के अंदाज में कहा कि ‘सभापति महोदय एक पुरानी कहावत है कि ‘सफलता के कई पिता होते हैं. मुझे आज सदन में सफलता पर दावा करने वाले कई पिताओं को देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वह इसे वैक्सीन मैत्री पहल की सफलता पर विपक्ष तारीफ के तौर पर ही स्वीकार करते हैं.

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

‘मैंने कोवैक्सीन का टीका लगवाया’ : विदेश मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

सदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेे कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर कई प्रश्न उठे. लेकिन मेैं सदन को गर्व से बताना चाहता हूं कि मैंने कोवैक्सीन का ही टीका लगवाया है. इस तरह इस पर यही मेरा बयान है.

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

‘देश के संस्थानों के दशकों के प्रयासों को श्रेय दे सरकार’

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश सदन में बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि भारत दुनिया की फार्मेसी बन गया. लेकिन इसकी नींव कई दशक पहले 2014 से पूर्व ही शुरू हो गई थी. देश को दुनिया की फार्मेसी बनाने में कई सरकार समर्थित संस्थानों ने मदद की है. सरकार से अनुरोध है कि सरकार इस बात को ऑन रिकॉर्ड ले. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी लगभग यही बात कही.

2:22 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन मैत्री पहल के तहत 72 देशों को भेजी वैकसीन

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार की ‘वैक्सीन मैत्री पहल’ के तहत 72 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी गई.  देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही विदेशों को ही वैक्सीन का निर्यात किया गया. इसकी लगातार समीक्षा की जाती है. वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत मालदीव से की गई. इसके बाद भूटान, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजी गई.

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

‘कोरोना काल में 150 देशों को दवाएं भेजी’

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना काल में पैरासिटामोल और हाइड्रोक्लोरोक्वइन जैसी दवाओं की बढ़ी जरूरतों को पूरा करने में भारत सफल रहा. हमने 150 देशों को दवाओं की आपूर्ति की और इनमें से 80 देशों को दवाएं अनुदान में दी गईं.

Advertisement
2:03 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर वैक्सीन मैत्री पहल पर सदन में बयान दे रहे हैं.

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

‘देश के लोगों के हितों से ऊपर वैक्सीन डिप्लोमेसी चलाना कितना जायज’

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपने वक्तव्य के दौरान सरकार से पूछा कि देश में अभी भी 0.047% लोगों को कोरोना टीका लगा है. ऐसे में देश के नागरिकों की कीमतों के ऊपर  5.74 करोड़ वैक्सीन डोजों को विदेशों को निर्यात कर दिया है. गृह मंत्रालय ने भी चिंता जताई है कि इनमें भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना की दूसरी खुराक नहीं ली, ऐसे में पहली खुराक भी खराब हो गई. इस बीच विदेश मंत्री के संदन पर पहुंचने पर उन्होंने सवाल किया कि ऐसी वैक्सीन डिप्लोमेसी कितनी जायज है?

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगोे पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री की सदन में गैर-मौजूदगी का सवाल उठाया. वह कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के सही से नहीं चलाए जाने की बात रख रहे हैं.

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे का समाधान निकालने के लिए लोकसभाध्यक्ष करें पहल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. सदन में कांग्रेस के नेता रवनीत सिंह ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से कहा कि किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है, अब इसके समाधान के लिए हमारे पास एक ही उम्मीद है कि आप इस पर पहल करें और सभी पार्टियों के सांसदों और नेताओं को बुलाकर बैठक करें.

Advertisement
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

‘अगले साल शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नए संसद भवन का काम जारी है. अगले साल देश की आजादी के 75वें साल में का शीतकालीन सत्र हम नए संसद भवन में ही करेंगे. नए संसद भवन में कामकाज स्थानांतरिक होने के बाद पुराने भवन की मरम्मत की जाएगी और इसे वैकल्पिक कामों में उपयोग में लाया जाएगा.

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

रिटायर्ड लोगों के लिए एम्प्लॉयमेंट शुरू करेगी सरकार

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में वृद्धजनों की वित्तीय स्थिति सुधारने से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता  मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार की योजना है कि रिटायर्ड लोगों के लिए एम्प्लॉयमेंट शुरू किया जाए. इसके लिए सरकार की योजना है और  हमारा मंत्रालय इसी संदर्भ में कार्य करने के लिए प्रयासरत है.

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह ने दी दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत सांसद राम स्वरूप  शर्मा और दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
 

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी ने पूर्व सांसद दिलीप गांधी के निधन पर जताया शोक

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद और मत्री दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया.

 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उठा वंचितों के खिलाफ अपराध का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. सदन में सदस्य समाज के वंचित तबकों के प्रति अपराध से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. जवाब देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी सदन में मौजूद हैं.

Advertisement
11:18 AM (4 वर्ष पहले)

राम स्वरूप के निधन पर रक्षा मंत्री ने जताया शोक

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ हिमाचल प्रदेश से सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी की मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है. उनका पूरा जीवन देश और समाज के प्रति समर्पित रहा. हिमाचल प्रदेश में भाजपा को नीचे तक मजबूत बनाने में उनकी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.‘

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में शून्यकाल चल रहा है.

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

साथी सदस्यों के निधन की सूचना पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

राम स्वरूप शर्मा के निधन पर लोकसभा में मौन

Posted by :- Sharad Agarwal

मौजूदा लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुने गए सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी के निधन पर लोकसभा में मौन रखा गया.

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

विदेशी मंत्री का वैक्सीन मैत्री पर बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज संसद में भारत की ‘वैक्सीन मैत्री पहल’ पर बयान दे सकते हैं.

Advertisement
10:54 AM (4 वर्ष पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अब से कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ओर राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.