लोकसभा की कार्यवाही कल गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई.
लोकसभा में बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने #NoMore50 का मुद्दा उठाया. वह सदन में #NoMore50 लिखी टीशर्ट पहन कर पहुंचे. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि इसके माध्यम से वह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. बल्कि एक जागरुकता अभियान चला रहे हैं. उनके साथी सदस्य अनुभव मोहंती ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1960 में जानवरों के प्रति हिंसा को रोकने के लिए एक कानून लाया गया. उसमें हिंसा के लिए अधिकतम 50 रुपये का दंड रखा गया. इस कानून को अब 60 साल होने जा रहे हैं और जुर्माने की राशि 50 रुपये ही है. तब 50 रुपये की बहुत वैल्यू थी लेकिन अब इसका उतना मोल नहीं है. इसलिए उनका सदन से आग्रह है कि 60 साल में तो एक व्यक्ति भी रिटायर कर जाता है, सदन इस 50 रुपये की जुर्माना राशि को भी रिटायर हो जाना चाहिए और एक नया कानून आना चाहिए जिसमें जानवरों के प्रति होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सख्त प्रावधान हों.
राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा पूरी हो गई. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपना जवाब दिया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में अपने मोबाइल फोन पर ही चेक करके कल देशभर में चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दी. उन्होंने सदन को बताया कि कल देशभर में 1026 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चली. इसमें 1013 ट्रेनें यानी 97% ट्रेनें सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंची. मात्र 34 ट्रेन लेट हुईं और इनमें भी 14 ट्रेनें करीब आधा घंटा, 9 ट्रेनें एक घंटा और 11 ट्रेंने एक घंटे से ज्यादा लेट हुईं. रेल मंत्री ने कल ही लोकसभा में कहा था कि वो रोज ट्रेनों की पंक्चुअलिटी अपने मोाबाइल फोन पर चेक करते हैं.
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग विधेयक पेश किया. सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को पारित कर दिया.
लोकसभा ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, उप राष्ट्रपति सचिवालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, पर्यटन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों को स़्वीकृति दे दी.
प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद हैं. सदन में अभी शून्यकाल चल रहा है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अक्सर पूछा जाता है कि अलग से रेल बजट की परंपरा क्यों खत्म हो गई, वह तो अच्छी व्यवस्था थी. लेकिन मैंने भी कई रेल बजट पढ़े हैं. रेल मंत्रालय जो बजट बनाता था उसके लिए वित्त मंत्रालय के बजट से उतना प्रावधान ही नहीं होता था. इसका परिणाम ये होता था कि रेल बजट में घोषणाओं पर घोषणाएं कर दी जाती थीं. ऐसे करीब 500 से अधिक परियोजनाओं की घोषणा हो चुकी है.
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए अनुदान मांगें लोकसभा से स्वीकृत हो गईं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. देश में टीबी के मामलों की संख्या 13 लाख से घटकर करीब ढाई लाख रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन लोकसभा में बोल रहे हैं. इस दौरान उन्हें समय पूरा होने की याद दिलाई तो वह बोले कि ‘मैं छह बजे अपना भाषण खत्म कर दूंगा, अभी तो तीन चार मिनट हैं, ठीक छह बजे अपने कागज इधर उधर कर दूंगा’. इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना काल के दौरान देश में अनिवार्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के कर्मचारी तत्पर रहे. कभी किसी ने अपनी ड्यूटी पर आने से मना नहीं किया. इसके लिए वह सराहना के पात्र है. इस पर सदन ने मेजें थपथपाकर उनका अभिवादन किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या, उन पर दवाओं की उपलब्धता और बिक्री बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. इतना ही नहीं देश के कई इलाकों में लोग इसे मोदी की दवा की दुकान के नाम से जानते हैं. वो इसे ‘मेडिसन नहीं मोडीासन’ कहते हैं.
राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा समाप्त हो गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल चर्चा पर अपना जवाब दे रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने लोकसभा में कहा कि देश के लोगों को अब तक 3 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराके लगाई गई हैं. इनमें से 60 साल से अधिक आयु के लोगों को 15 से 20 दिन के भीतर ही 1 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगो की चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा में रेलवे के निजीकरण पर बोल रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे, लेकिन ये सरकार की स्थिति को दर्शाता है. जिसे निजीकरण करना है, लेकिन इससे मना भी करना है. ये सरकार देश की निजी कंपनियों के लिए गाने की एक लाइन गाती है, ‘ बताना भी नही आता, छिपाना भी नहीं आता, हमें तुमसे मोहब्बत है जताना भी नहीं आता’
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है.इसमें भाग लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन सदन में मौजूद हैं.
राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल इस समय सदन मे उपस्थित हैं.
नई दिल्ली से भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी आज पीले बॉर्डर की सफेद साड़ी में लोकसभा पहुंची हैं.
रेल मंत्रालय के कार्यकरण पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान गुजरात से कांग्रेस सांसद नारणभाई जे. राठवा ने सरकार को घेरा. उन्होंने कविता पढ़ी ‘60 साल का जतन, 7 साल में पतन, इसे कहते हैं शीघ्र ही पतन, जीएसटी से उद्योग धंधा खत्म, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था खत्म, बेरोजगारी से युवा बल का भविष्य खत्म, कर्ज से डूबे खेत खत्म, सरकारी खजाना खत्म, हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा खत्म, लोकतंत्र खत्म, SC.ST.OBC नौकरियां खत्म’. उन्होंने कहा कि अनप्लान्ड लॉकडाउन से ये पूरा देश खत्म हो रहा है और पूरी रेलवे मिनिस्ट्री खत्म हो रही है.
‘वैक्सीन मैत्री पहल’ पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर लोकसभा में भी अपना वक्तव्य दे रहे हैं.
राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा चल रही है. बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने इस पर चर्चा शुरू की है.
विदेश मंत्री का बयान खत्म होने के बाद राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता नारेबाजी करते नजर आए. उपसभापति ने उन्हें वेल से अपनी सीट पर वापस लौटने का अनुरोध किया.
विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेताओं के पूर्ववर्ती सरकार को श्रेय देने पर हल्के अंदाज में कहा कि ‘सभापति महोदय एक पुरानी कहावत है कि ‘सफलता के कई पिता होते हैं. मुझे आज सदन में सफलता पर दावा करने वाले कई पिताओं को देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वह इसे वैक्सीन मैत्री पहल की सफलता पर विपक्ष तारीफ के तौर पर ही स्वीकार करते हैं.
सदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेे कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर कई प्रश्न उठे. लेकिन मेैं सदन को गर्व से बताना चाहता हूं कि मैंने कोवैक्सीन का ही टीका लगवाया है. इस तरह इस पर यही मेरा बयान है.
विदेश मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश सदन में बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि भारत दुनिया की फार्मेसी बन गया. लेकिन इसकी नींव कई दशक पहले 2014 से पूर्व ही शुरू हो गई थी. देश को दुनिया की फार्मेसी बनाने में कई सरकार समर्थित संस्थानों ने मदद की है. सरकार से अनुरोध है कि सरकार इस बात को ऑन रिकॉर्ड ले. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी लगभग यही बात कही.
विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार की ‘वैक्सीन मैत्री पहल’ के तहत 72 देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी गई. देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही विदेशों को ही वैक्सीन का निर्यात किया गया. इसकी लगातार समीक्षा की जाती है. वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत मालदीव से की गई. इसके बाद भूटान, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजी गई.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना काल में पैरासिटामोल और हाइड्रोक्लोरोक्वइन जैसी दवाओं की बढ़ी जरूरतों को पूरा करने में भारत सफल रहा. हमने 150 देशों को दवाओं की आपूर्ति की और इनमें से 80 देशों को दवाएं अनुदान में दी गईं.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर वैक्सीन मैत्री पहल पर सदन में बयान दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपने वक्तव्य के दौरान सरकार से पूछा कि देश में अभी भी 0.047% लोगों को कोरोना टीका लगा है. ऐसे में देश के नागरिकों की कीमतों के ऊपर 5.74 करोड़ वैक्सीन डोजों को विदेशों को निर्यात कर दिया है. गृह मंत्रालय ने भी चिंता जताई है कि इनमें भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना की दूसरी खुराक नहीं ली, ऐसे में पहली खुराक भी खराब हो गई. इस बीच विदेश मंत्री के संदन पर पहुंचने पर उन्होंने सवाल किया कि ऐसी वैक्सीन डिप्लोमेसी कितनी जायज है?
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगोे पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री की सदन में गैर-मौजूदगी का सवाल उठाया. वह कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के सही से नहीं चलाए जाने की बात रख रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. सदन में कांग्रेस के नेता रवनीत सिंह ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से कहा कि किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है, अब इसके समाधान के लिए हमारे पास एक ही उम्मीद है कि आप इस पर पहल करें और सभी पार्टियों के सांसदों और नेताओं को बुलाकर बैठक करें.
राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नए संसद भवन का काम जारी है. अगले साल देश की आजादी के 75वें साल में का शीतकालीन सत्र हम नए संसद भवन में ही करेंगे. नए संसद भवन में कामकाज स्थानांतरिक होने के बाद पुराने भवन की मरम्मत की जाएगी और इसे वैकल्पिक कामों में उपयोग में लाया जाएगा.
राज्यसभा में वृद्धजनों की वित्तीय स्थिति सुधारने से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार की योजना है कि रिटायर्ड लोगों के लिए एम्प्लॉयमेंट शुरू किया जाए. इसके लिए सरकार की योजना है और हमारा मंत्रालय इसी संदर्भ में कार्य करने के लिए प्रयासरत है.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा और दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद और मत्री दिलीप गांधी के निधन पर शोक जताया. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया.
राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. सदन में सदस्य समाज के वंचित तबकों के प्रति अपराध से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. जवाब देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी सदन में मौजूद हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ हिमाचल प्रदेश से सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी की मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है. उनका पूरा जीवन देश और समाज के प्रति समर्पित रहा. हिमाचल प्रदेश में भाजपा को नीचे तक मजबूत बनाने में उनकी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.‘
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में शून्यकाल चल रहा है.
साथी सदस्यों के निधन की सूचना पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
मौजूदा लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुने गए सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी के निधन पर लोकसभा में मौन रखा गया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज संसद में भारत की ‘वैक्सीन मैत्री पहल’ पर बयान दे सकते हैं.
लोकसभा ओर राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी.