मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से सरकार की मंत्रणा, अब स्पीकर के साथ मीटिंग

सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद (Parliament) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले केंद्र सरकार (Modi Government) ने विपक्ष (Opposition) के साथ मंत्रणा की है.

Advertisement
मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. (फाइल फोटो) मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • बैठक में शामिल हुए बीजेपी, कांग्रेस व अन्य दलों के नेता
  • दोपहर बाद स्पीकर करेंगे मीटिंग
  • मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक

सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद (Parliament) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से पहले केंद्र सरकार (Modi Government) ने विपक्ष (Opposition) के साथ मंत्रणा की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal), लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके तिरुचि शिवा संसद पहुंचे. यह सभी नेता सर्वदलीय बैठक के लिए संसद पहुंचे. दोपहर के बाद लोकसभा स्पीकर नेताओं संग मीटिंग करेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से दोपहर 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि मॉनसून सत्र के मद्देनजर ऑल पार्टी मीटिंग में 33 पार्टियों के 40 से ज्यादा नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा  कि जनप्रतिनिधियों के सजेशन महत्वपूर्ण होते हैं जो जमीन से आता है. उससे डिबेट रिच होती है. पीएम मोदी ने स्वस्थ, सार्थक और शांतिपूर्ण चर्चा होने की मनसा जाहिर की. इसबार सेशन में 31 बिजनेस है, 6 ऑर्डिनेंस और 23 बिल महत्वपूर्ण हैं. मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर पहले चर्चा हो चुकी है.  आगे बिज़नेस एडवाइजरी कमिटी जो निर्णय लेगी उसका पालन किया जाएगा.

उधर, मॉनसून सत्र से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति में बड़ा फेरबदल किया है. सोनिया ने दोनों सदनों में पार्टी के बेहतर कामकाज के लिए दो ग्रुप बनाए हैं. ये ग्रुप रोजाना बैठक करेंगे और पार्टी की रणनीति बनाएंगे. मॉनसून सत्र से पहले सोनिया के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इसी के साथ ये साफ हो गया है कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बने रहेंगे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक, ओम बिड़ला का ऐलान
 

अटकलें थीं कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अब लोकसभा में किसी और को अपना नेता बना सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता होंगे. बता दें कि मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठक (कामकाज के दिन) होंगी. कोविड के मद्देनजर मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं. संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे रहेगी. हालांकि ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना का टीका लगवा लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement