बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है. राहुल गांधी ने 2 मिनट का मौन रखने का आदेश दिया, यह चौंकाने वाला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST
  • राहुल गांधी के व्यवहार पर आपत्ति जताई
  • राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है. बीजेपी सांसद पीपी चौधरी, संजय जायसवाल और राकेश सिंह ने सदन में राहुल गांधी के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने पहली बार देखा जब सदन के अंदर एक सांसद ने सभी को मौन रखने के लिए खड़े होने का आदेश दिया हो. कुछ सांसदों ने उनके आदेश पर संसद में मौन भी रखा. इस पर लोकसभा को एक्शन लेना चाहिए. ये सदन का अपमान है. 

Advertisement

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अनुमति लेनी चाहिए थी, उन्हें अनुरोध करना चाहिए था. राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है. यह सदन कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं है. मैं मांग करता हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है. राहुल गांधी ने 2 मिनट का मौन रखने का आदेश दिया, यह चौंकाने वाला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. 

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि ये कानून पूरी तरह से दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. 

चर्चा  के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मैं बजट पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं आज सिर्फ किसान के मुद्दे पर बोलूंगा जो किसान शहीद हुए हैं, उन लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई. मैं सभी सांसदों से कहना चाहता हूं कि भाषण के बाद 2 मिनट के लिए मौन रहूंगा, आप मेरे साथ खड़े हो जाइए. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने इस पर टिप्पणी की, जिसके बाद राहुल गांधी सदन से वाकआउट कर गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement