केरल: यौन शोषण मामले में पूर्व CM ओमन चांडी को CBI की क्लीन चिट, कहा- सच को छिपाया नहीं जा सकता

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने यौन शोषण मामले में सीबीआई की क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि मेरा सार्वजनिक जीवन हमेशा से एक खुली किताब की तरह रहा है. मैं अपने अंतर्रात्मा के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया. मैंने लोगों से कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की. 

Advertisement
ओमन चांडी ओमन चांडी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

सीबीआई ने यौन शोषण मामले में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को क्लीन चिट दे दी है. सनसनीखेज सोलर घोटाले मामले की एक मुख्य आरोपी महिला ने चांडी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. चांडी ने इन आरोपों से मुक्त किए जाने के बाद कहा कि वह मामले की सीबीआई जांच से चिंतित नहीं थे क्योंकि उन्हें हमेशा से पूरा विश्वास था कि सच को दबाया या छिपाया नहीं जा सकता.

Advertisement

चांडी ने जारी बयान में कहा कि उन्हें सोलर घोटाले में किसी भी जांच एजेंसी की जांच पर कोई आपत्ति नहीं है. बता दें कि चांडी का फिलहाल बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

चांडी ने यौन शोषण मामले में सीबीआई की क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि मेरा सार्वजनिक जीवन हमेशा से एक खुली किताब की तरह रहा है. मैं अपने अंतर्रात्मा के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया. मैंने लोगों से कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की. 

उन्होंने कहा कि अब यह सभी के लिए अच्छा होगा कि वह यह सोचें क क्या जनसेवा कर रहे लोगों पर इस तरह संदेह करना या आधारहीन आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करना सही है.

चांडी ने लेफ्ट सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौंपने के पीछे उनकी मंशा सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला कि क्या पिनराई विजयन सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे या नहीं क्योंकि उनका राज्य पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं था. 

Advertisement

इस मामले में बीजेपी नेता और सेंट्रल हज कमिटी के चेयरमैन रहे एपी अब्दुल्लाकुट्टी को भी सीबीआई ने क्लीन चिट दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके पास अब कहने को कुछ नहीं है.  उन्होंने कहा कि अंत में सच्चाई की जीत हुई. यह राहत है. 

अब्दुल्लाकुट्टी के खिलाफ यह मामला 2014 में दर्ज किया गया था, जब वह कन्नूर से कांग्रेस के विधायक थे. वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

बता दें कि केरल के सोलर घोटाले में उस वक्त नया मोड़ आया था, जब आरोपी सरिता एस नायर ने एक पत्र में आरोप लगाया था कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement