कर्नाटक के सीएम बसवराज कर रहे मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी, येदियुरप्पा कैबिनेट के ये चेहरे हटेंगे!

बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद उन्हें कर्नाटक का सीएम बनाया गया है.

Advertisement
कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए सीएम बने
  • वह अपनी कैबिनेट में बदलाव की तैयारी कर रहे

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) अब राज्य की कैबिनेट में कुछ बदलाव कर सकते हैं. पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में जो चेहरे शामिल थे, उनमें से कुछ को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है. जिन विधायकों को डर है कि उनसे मंत्री पद छीना जा सकता है, या फिर उनको कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी उन्होंने सीएम बसवराज बोम्मई से एक निजी होटल में मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि कैबिनेट से उनको ना हटाया जाए.

Advertisement

येदियुरप्पा का नाम लेकर कहा गया है कि उनके बलिदान की वजह से बसवराज सीएम बने हैं, इसलिए जिस तरह येदियुरप्पा ने उन्हें तवज्जो दी, उसी तरह वह भी दें. दूसरी तरफ जगदीश शेट्टार (मंत्री, बड़े और मध्यम स्तर के उद्योग) ने खुद ही कैबिनेट से बाहर रहने की बात कही है.

बता दें कि बोम्मई ने बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद उन्हें कर्नाटक का सीएम बनाया गया है.

बसवराज बोम्मई की कैबिनेट से ये चेहरे हो सकते हैं बाहर

- जगदीश शेट्टार
- ईश्वरप्पा
- शशिकला झोले
- कोटा श्रीनिवास पुजारी
- एमटीबी नागराज
- श्रीमंत पाटिल
- गोपालैया
- आर शंकर

बसवराज बोम्मई की कैबिनेट में इनको मिल सकती है जगह

- पूर्णिमा
-सुनील कुमार
- मुनिरत्न
- राजू गौड़ा
- राजीव

Advertisement

कैबिनेट पर कोई आधिकारिक ऐलान से पहले ही जगदीश शेट्टार का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'मैं नई कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मैंने नए और पूर्व सीएम येदियुरप्पा को इसकी जानकारी दे दी थी. मैं पार्टी के लिए काम करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement