'घर की कांग्रेस, सब की कांग्रेस' बयान पर कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) घिर गए हैं. इस बीच अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कपिल सिब्बल को एहसान फरामोश तक कह डाला है. दरअसल, पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस के अंदर नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. एक धड़ा खुलकर कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की वकालत कर रहा है. इनमें ही कपिल सिब्बल भी शामिल हैं और अपने ताजा बयान को लेकर चर्चा में हैं.
सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा था कि गांधी परिवार के लोगों को अब साइड होकर दूसरे नेताओं को नेतृत्व का मौका देना चाहिए. उन्होंने यहां तक कह डाला था कि 'घर की कांग्रेस' की जगह 'सब की कांग्रेस' होनी चाहिए.
अधीर ने कपिल सिब्बल को घेरा
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'कपिल सिब्बल एहसान फरामोश हैं. सिब्बल को सिब्बल गांधी परिवार ने बनाया. लेकिन अपने बयानों की वजह से वह बीजेपी को मौका दे रहे हैं. सिब्बल का मकसद अगर सिर्फ राज्यसभा जाना है, तो वह बीजेपी से चले जाएं.'
#WATCH | Congress MP, Rahul Gandhi evading questions on party leader Kapil Sibal's "Sab Ki Congress...Ghar Ki Congress" remark pic.twitter.com/VscsrDr7D0
— ANI (@ANI) March 15, 2022'सब की कांग्रेस...घर की कांग्रेस' वाले बयान पर राहुल गांधी से भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी. लेकिन राहुल सवालों पर टिप्पणी करने से बचते दिखे.
कपिल सिब्बल 'जी-23' का भी हिस्सा हैं, जिन्होंने कांग्रेस में बदलाव की मांग की थी. चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव हो गया था. इसमें नए अध्यक्ष की मांग पर गुलाम नबी आजाद के घर बैठक भी हुई थी. हालांकि, कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) मीटिंग में तय हुआ कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अध्यक्ष बनी रहेंगी. इतना ही नहीं यह भी माना गया कि पार्टी की हार की वजह सिर्फ नेतृत्व यानी सोनिया गांधी को नहीं माना जा सकता. बल्कि इसकी जिम्मेदारी राज्यों के अध्यक्षों और सांसदों की भी है.
सुप्रिया भारद्वाज