कंगना के सपोर्ट में आए सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार राजद्रोह का केस करेगी

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हो? किस अधिनियम की किन धाराओं को लागू किया गया है. मेरी जानकारी के अनुसार एकमात्र धारा IPC की धारा 124A है जो कंगना के लिए पूरी तरह से अनुचित है, जो उन्होंने किया है या बोला है.

Advertisement
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • मुंबई की पीओके से तुलना पर केस
  • शिवसेना ने राजद्रोह की शिकायत दी
  • कंगना के समर्थन में सुब्रमण्यम स्वामी

महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि कंगना के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में  केस दर्ज किया जाए?

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हो? किस  
अधिनियम की किन धाराओं को लागू किया गया है. मेरी जानकारी के अनुसार एकमात्र धारा IPC की धारा 124A है जो कंगना के  
लिए पूरी तरह से अनुचित है, जो उन्होंने किया है या बोला है.'

Advertisement

असल में, शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कराया है. मुंबई की तुलना  
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ कंगना रनौत की तीखी बयानबाजी हुई थी. उस दौरान कंगना रनौत ने मुंबई को  
पीओके बताया था. इसके बाद संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा था. इसी बयानबाजी के बीच केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. 

बहरहाल बता दें कि मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से कंगना और महाराष्ट्र सरकार में तल्खियां बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र सरकार  
ने फैसला किया है कि वह कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जांच की बात  
कही है.

अनिल देशमुख का कहना था कि विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक के अनुरोध पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना के संबंध सुमन के साथ थे, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें मजबूर भी करती हैं. मुंबई पुलिस इस मामले पर गौर करेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement