मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की बैठक में शामिल होंगे जयंत चौधरी, अटकलों के बीच साफ किया रुख

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में जाट नेता जयंत शामिल नहीं हुए थे. लेकिन उन्होंने गठबंधन की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया था.

Advertisement
 RLD नेता जयंत चौधरी (फाइल फोटो- पीटीआई) RLD नेता जयंत चौधरी (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में हिस्सा लेंगे. दरअसल, जयंत चौधरी हाल ही में दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में मतदान में शामिल नहीं हुए थे.  इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. इतना ही नहीं, आरएलडी के सभी विधायकों की मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई मीटिंग की एक तस्वीर ने भी इन कयासों को और हवा दे दी थी कि क्या सचमुच आरएलडी और बीजेपी के बीच कोई खिचड़ी पक रही है?

Advertisement

हालांकि जयंत चौधरी के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारणों की वजह से राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान उपस्थित नहीं हो सके थे. जबकि जयंत चौधरी ने कहा कि मैं निश्चित रूप से मुंबई में भारत की बैठक में भाग लूंगा. इससे पहले पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में जाट नेता जयंत शामिल नहीं हुए थे. लेकिन उन्होंने गठबंधन की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया था. जब गठबंधन को 'INDIA' का नाम दिया गया.

बता दें कि जयंत चौधरी की वोटिंग से दूरी के बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी कि आरएलडी और सपा के संबंधों में वैसी गर्माहट नजर नहीं आ रही. ऐसे में दिल्ली बिल पर वोटिंग से जयंत की दूरी को कोई सपा के रिश्तों पर बर्फ जमने के कयासों पर मुहर बताने लगा तो कोई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने के लिए खिड़की खुली रखने की रणनीति.

Advertisement

इसी बीच बुधवार शाम आरएलडी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. तस्वीर भी सामने आई. लेकिन आधिकारिक तौर पर आरएलडी की तरफ से ये बताया गया कि गन्ना की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, बाढ़ से जूझ रहे किसानों को राहत देने की मांग को लेकर यह मुलाकात हुई थी. 

RLD की तरफ से बताया गया कि यह मुलाकात सियासी नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से किसान हितों की मांग को लेकर की गई थी. लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की तस्वीरें बाहर आने के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. लेकिन जयंत चौधरी ने इस सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह मुंबई में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement