जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से हो रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की थी. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (सांकेतिक तस्वीर) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (सांकेतिक तस्वीर)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी को मार गिराया गया है. लश्कर के आतंकी अल्ताफ लाली का सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया है.

बांदीपोरा में मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से हो रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की थी. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था.

Advertisement

इससे पहले इस एनकाउंटर में एक आंतकी के घायल होने की खबर थी. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है. इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था. 

बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें इंटेल इनपुट मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्क पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की फिराक में हैं. इस खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी.

Advertisement

कहा जा रहा है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों की धर-पकड़ के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement