हाथरस गैंगरेप मामले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने मृतक पीड़िता के दाह संस्कार को लेकर यूपी सरकार को घेरा है. प्रियंका ने एक वीडियो जारी करके राज्य सरकार से सवाल किए हैं.
प्रियंका ने पूछा कि परिजनों से जबरदस्ती छीनकर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?
जारी वीडियो में प्रियंका ने कहा कि ये हादसा 14 तारीख को हुआ और आज 30 तारीख है. आज पहली बार मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर जवाब दिया है. इतनी हैवानियत हुई इस लड़की के साथ और 15 दिन बाद मुख्यमंत्री का बयान आया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बयान में कहते है कि प्रधानमंत्री का फोन आया था, जिसके बाद SIT बनाई गई है. क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के फोन का इतंजार कर रहे थे? 15 दिनों में लड़की का इलाज क्यों नहीं कराया गया? पीड़िता के परिवार से सरकार ने ये कैसा व्यवहार किया कि उसके पिता उसकी चिता नहीं जला पाए?
इधर, आजतक से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरन नहीं किया है. परिवारवालों की सहमति के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया गया था. अंतिम संस्कार के वक्त पीड़िता के परिवारवाले भी मौजूद थे.
aajtak.in