भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के मंत्रिमंडल का मंगलवार को तीसरी बार विस्तार किया जा रहा है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की. बीजेपी और जेजेपी मंत्रिमंडल का विस्तार पहले नवंबर 2019 में किया गया था. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट मंत्री के रूप में बीजेपी से और जेजेपी से एक-एक विधायक को चुना जाएगा.
कैबिनेट में जगह पाने वालों की रेस में, जेजेपी के टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली और बीजेपी से हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता के नाम सबसे आगे हैं. अटकलें यह भी हैं कि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला भी दौड़ में शामिल हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वैश्य समुदाय से एक मंत्री चाहते हैं.
बीजेपी-जेजेपी कैबिनेट में दो जगह खाली हैं. वर्तमान में हरियाणा में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत एक दर्जन कैबिनेट मंत्री हैं.
हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
— CMO Haryana (@cmohry) December 27, 2021बीजेपी और जेजेपी के कई वरिष्ठ विधायकों की नजर कैबिनेट की सीट पर है. कुछ ने बड़े पदों के लिए पैरवी भी की है. सूत्रों का कहना है कि कुछ विधायक मनचाही जगह पाने के लिए आरएसएस और केंद्रीय भाजपा नेताओं के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल भी कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि जिन दोनों राजनीतिक दलों के नाम चर्चा में हैं, उनमें से किसी भी विधायक को विस्तार के बारे में सूचित नहीं किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि विस्तार के बाद, नए चेहरों को जगह देने के लिए फिर से पोर्टफोलियो एलॉट किए जा सकते हैं. देवेंद्र बबली को नागरिक आपूर्ति विभाग दिया जा सकता है जो वर्तमान में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है. चर्चा ये भी हैं कि काम नहीं करने वाले कुछ मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया भी जा सकता है.
मनजीत सहगल