जी-7 समूह की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कही गई बातों को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जी-7 बैठक में पीएम मोदी की स्पीच प्रेरणात्मक होने के साथ ही साथ विडंबना भरी थी. मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है, उसे पहले खुद उसपर अमल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि पीएम मोदी बैठक में गेस्ट के तौर पर मौजूद थे ना कि फिजिकल तौर पर. इसपर खुद से सवाल पूछना चाहिए. ऐसा इसलिए था क्योंकि जहां तक कोरोना से लड़ाई का सवाल है भारत सबसे अलग है. हम सबसे ज्यादा संक्रमित और सबसे कम वैक्सीनेटेड (जनसंख्या के अनुपात में) हैं.
उनके इस बयान पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. जावड़ेकर ने कहा कि सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित अमेरिका है. और कम वैक्सीनेटेड होने की बात है तो विश्व में कई ऐसे देश हैं जहां अबतक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है. जी-7 में पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए पेटेंट प्रोटेक्शन में छूट देने पर जोर दिया. क्योंकि पीएम मोदी समझते हैं कि जबतक सभी सुरक्षित नहीं हैं तबतक कोई सुरक्षित नहीं है.
इसपर भी क्लिक करें- पी चिदंबरम के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, क्या दूसरे बड़े देशों की नहीं गिरी GDP?
बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को जी-7 समूह की बैठक में कहा कि तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से उत्पन्न विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है.
aajtak.in