जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और सीपीआई सदस्य कन्हैया कुमार ने टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है. कन्हैया ने कहा है कि किसानों का समर्थन कर दिशा ने गलती कर दी है. कन्हैया ने कहा है कि अगर दिशा दंगाइयों का समर्थन करतीं तो क्या पता पीएम या सीएम बन जातीं?
बता दें कि टूल किट केस में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. दिशा रवि पर्यावरण के मुद्दे पर काम करती है. पुलिस का आरोप है कि दिशा रवि ने शांतनु मुलुक और निकिता जैकब के साथ मिलकर टूल किट को बनाया. दिशा ने टूल किट एडिट किया और इसे ग्रेटा थनबर्ग के साथ शेयर किया.
कन्हैया कुमार ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और तंस कसते हुए ट्वीट किया है, "दिशा रवि ने किसानों का समर्थन करके गलती कर दी. दंगाइयों का समर्थन करती तो शायद मंत्री, मुख्यमंत्री या क्या पता प्रधानमंत्री ही बन जाती."
14 फरवरी को कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया था. कन्हैया ने ट्वीट किया, "...दिल्ली पुलिस ने 21 साल की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ़्तार कर लिया. ऐसे ही बेड़ा गर्क नहीं हो रहा है..."
बता दें कि दो दिन पहले कन्हैया कुमार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं.
aajtak.in