पुडुचेरी में राहुल गांधी से महिला ने की शिकायत, CM बोले- मेरी तारीफ कर रही है, बीजेपी ने ली चुटकी

सोलई नगर से आई महिला ने कहा कि चक्रवात के बाद मुख्यमंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं गए. सरकार ने हमारी मदद नहीं की. महिला तमिल में बोल रही थी, जिससे राहुल गांधी समझ नहीं पाए. फिर ऐसा वाकया हो गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Advertisement
राहुल गांधी पुडुचेरी के दौरे पर हैं राहुल गांधी पुडुचेरी के दौरे पर हैं

प्रमोद माधव

  • पुडुचेरी,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • राहुल गांधी दो दिवसीय पुडुचेरी के दौरे पर हैं
  • मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय पुडुचेरी के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. इस बीच यहां एक नया सियासी विवाद छिड़ गया. बातचीत के दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री पर ही सवाल खड़े कर दिए. 

सोलई नगर से आई महिला ने कहा कि चक्रवात के बाद मुख्यमंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं गए. सरकार ने हमारी मदद नहीं की. महिला तमिल में बोल रही थी, जिससे राहुल गांधी समझ नहीं पाए. फिर ऐसा वाकया हो गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
 
सीएम वी. नारायणस्वामी ने राहुल गांधी से कहा कि वो (महिला) कह रही हैं कि निवार तूफान के वक्त मैं उनके इलाके में गया था और उनकी मदद की. इस गलत अनुवाद पर बीजेपी चुटकी लेने लगी. बीजेपी नेता सीटी रवि ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर करके कांग्रेस को घेरा.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'कांग्रेस नेता झूठ बोलने में राहुल गांधी के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं! बुजुर्ग महिला (तमिल में): सरकार ने चक्रवात के दौरान हमारी मदद नहीं की. राहुल गांधी से पुडुचेरी के सीएम नारायणस्वामी: चक्रवात के दौरान उनसे मिलने और राहत प्रदान करने के लिए वह मुझे धन्यवाद दे रही हैं.'

मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूंः राहुल गांधी

इस वाकया से पहले राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 3 कृषि बिल पास किए हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.

अगर 3-4 बड़ी कंपनियां देश को चलाएंगी तो हमारा भविष्य क्या होगा? यह आप लोगों को समझना जरूरी है कि इस देश में रोज़गार छोटे और मध्यम उद्योगों, किसानों, ट्रेडर्स उपलब्ध कराते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement