क्लबहाउस चैट पर विवाद के बाद दिग्विजय सिंह की सफाई, बीजेपी ने राहुल को बताया 'सरगना'

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 को लेकर सामने आए ऑडियो पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के विचार एक जैसे हैं. उन्होंने कहा कि क्या ये कांग्रेस की राय है या नहीं, राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए.

Advertisement
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-PTI) बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • आर्टिकल 370 पर दिग्विजय का ऑडियो वायरल
  • दिग्विजय कह रहे, कांग्रेस आई तो 370 बहाल होगा
  • संबित पात्रा ने कहा, राहुल देश को सच्चाई बताए

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 को लेकर सामने आए ऑडियो पर विवाद बढ़ गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी से कांग्रेस का रूख साफ करने की मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के विचार एक जैसे हैं और दिग्विजय देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. संबित ने राहुल गांधी के लिए 'सरगना' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है. वहीं, अब इस मामले पर दिग्विजय सिंह की सफाई भी आ गई है. दिग्विजय ने सफाई में कहा है कि अनपढ़ लोगों की जमात को Shall और Consider में फर्क नहीं पता.

Advertisement

कांग्रेस और पाकिस्तान के विचार एक जैसेः संबित 
संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस और पाकिस्तान के विचार एक जैसे हैं. ऑडियो कांग्रेस की टूलकिट का हिस्सा है और दिग्विजय देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हो सकता है कि कांग्रेस ने ही पाकिस्तानी पत्रकार से कहा होगा कि ये सवाल पूछना. ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था.

पात्रा ने कहा कि "जब गृह मंत्री कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान कर रहे थे तब कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी खड़े हुए और कहने लगे कि हम ये फैसला कैसे ले सकते हैं. ये तो द्विपक्षीय मामला है. आप याद करिए मणिशंकर अय्यर जाते हैं पाकिस्तान और वहां एक टीवी इंटरव्यू में कहते हैं कि मोदी को हटाना होगा और हमें लाना होगा. ये मोदी को हटाना होगा और कांग्रेस को लाना होगा, ये गुहार आज से नहीं बल्कि जब से मोदीजी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस के दिग्गज नेता पाकिस्तान से लगा रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "2014 में जब मणिशंकर कह रहे थे कि मोदी को हटाना होगा तो पाकिस्तान का एंकर जो था वो डर गया कि हम कैसे हटाएंगे. और कल जो क्लब हाउस में हुआ, उसमें भी मोदी को हटाना होगा और मोदी के हटने के बाद का भारत कैसा होगा, ये चिंता पाकिस्तानियों और कांग्रेस के बीच में चल रही थी. ये वही मणिशंकर हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को फिलीस्तीन के साथ कंपेयर किया था. चाहे वो दिग्विजय सिंह हों, चाहे वो मणिशंकर अय्यर हों, इन सबके सरगना हैं राहुल गांधी जी."

BJP का दावा- पाकिस्तानी पत्रकार से बोले दिग्विजय, कांग्रेस आई तो 370 हटाने के फैसले पर करेंगे पुनर्विचार

संबित ने कहा, कांग्रेस अपना नाम बदल ले
उन्होंने आगे कहा, "25 अगस्त 2019 को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि आर्टिकल 370 हटाकर हिंदुस्तान ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है और जम्मू-कश्मीर में कोई लोकतंत्र नहीं है. हजारों लोग मारे जा रहे हैं. और 27 अगस्त 2019 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इसे यूएन में बताते हैं कि ये भारत के विपक्ष के नेता का बयान है. ये वही राहुल गांधी हैं जब हिंदुस्तान की आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया था, तो इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक और खूनी खेल बताया था."

Advertisement

संबित पात्रा ने आगे कहा, "ये सब सुनने के बाद ये बात साबित हो जाती है कि कुख्यात आतंकी हाफिज सईद ने ऐसे ही नहीं कहा था कि भारत में सबसे अच्छी पार्टी है कांग्रेस पार्टी. आई लव कांग्रेस पार्टी. और आज मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपना नाम बदले. कांग्रेस पार्टी INC को बदलकर ANC कर दे,. एंटी नेशनल क्लब हाउस. ये एक ऐसा क्लब हाउस है जिसमें मोदी जी से घृणा करते-करते हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं. ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसमें पी. चिदंबरम कह रहे थे कि आर्टिकल 370 इसलिए हटाया गया क्योंकि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है." 

चीन से भी कांग्रेस का कनेक्शनः संबित पात्रा
उन्होंने चीन के साथ भी कांग्रेस का कनेक्शन होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब डोकलाम का स्टैंडऑफ हुआ था तो पूरा ये तथाकथित गांधी का कुनबा- प्रियंका जी, राहुलजी, वाड्रा जी और भी सब जी, वो सारे के सारे चाइनीज कैंट के नीचे मिले थे. पहले तो मना कर रहे थे, पर बाद में जब फोटो आ गया तो हाथ खड़े करके माना कि हां हम वहां थे." 

उन्होंने कहा कि बीजेपी मांग करती है कि दिग्विजय सिंह के बयान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या सोचते हैं? ये कांग्रेस की राय है या नहीं? इसकी सच्चाई राहुल देश के सामने रखें.

Advertisement

दिग्विजय की सफाई- Shall- Consider में फर्क नहीं पता
इस मामले पर विवाद बढ़ने पर दिग्विजय सिंह की भी सफाई सामने आ गई है. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, "Shall और Consider में फर्क होता है. शायद कुछ नेताओं को समझ में नहीं आता. कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 की संसद में भी आपत्ति जताई थी जिस तरह से उसको अमल में लाया गया वो तरीका भी गलत था और ना ही फैसला लेने से पहले वहां के लोगों को सम्मिलित किया गया था." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement