Parliament Monsoon Session: कोरोना काल में शुरू हुआ मॉनसून सत्र, मास्क- शील्ड लगाकर पहुंचे सांसद

1 अक्टूबर तक चलने वाले संसद के सत्र में कोरोना को लेकर हर सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार का सत्र कई मायनों में अलग होने वाला है. इसकी पहली झलक सत्र के पहले दिन देखने को मिल गई. 

Advertisement
कोरोना काल में मॉनसून सत्र की शुरुआत कोरोना काल में मॉनसून सत्र की शुरुआत

अशोक सिंघल / संजीव शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत
  • कोरोना को देखते हुए बरती जा रही सावधानियां
  • मास्क और शील्ड लगाकर पहुंचे सांसद

कोरोना संकट काल के बीच संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. 1 अक्टूबर तक चलने वाले सत्र में कोरोना को लेकर हर सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार का सत्र कई मायनों में अलग होने वाला है. इसकी पहली झलक सत्र के पहले देखने को मिल गई.  

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. कोरोना के खतरे के देखते हुए सांसद मास्क और फेस शील्ड लगाकर सदन पहुंचे. लोकसभा में सांसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे.

Advertisement

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से एक चिट्ठी और DRDO की किट सभी सांसदों को भेजी गई है, जिसमें मास्क, सैनिटाइज और इम्युनिटी बढ़ाने वाली चाय और कोरोना से बचाव के मैनुअल हैं. 

पीएम मोदी बोले- विशेष वातावरण में हो रहा सत्र

सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का सत्र विशेष वातावरण में हो रहा है. कोरोना भी है और कर्तव्य भी है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है, सभी सांसदों को इस पहल के लिए बधाई देता हूं. बजट सत्र समय से पहले रोकना पड़ा था. पीएम ने कहा कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं. दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन आए तो लोगों को इस संकट से बाहर निकलने में कामयाबी मिलेगी. 

दो शिफ्ट में चलेगी संसद

Advertisement

संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा गया है. इस सत्र के दौरान कोई भी छुट्टी नहीं होगी.लगातार बैठकें होंगी और 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 18 बैठकें होंगी. पहली बार संसद दो शिफ्ट में चलेगी.

लोकसभा की कार्यवाही 14 सितंबर को पहले दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी और फिर 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा का सदन बैठेगा. इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी 14 सितंबर को दोपहर को 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे से होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगी. लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग कोरोना को देखते हुए अलग-अलग रखी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement