कोरोना संकट काल के बीच संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. 1 अक्टूबर तक चलने वाले सत्र में कोरोना को लेकर हर सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार का सत्र कई मायनों में अलग होने वाला है. इसकी पहली झलक सत्र के पहले देखने को मिल गई.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. कोरोना के खतरे के देखते हुए सांसद मास्क और फेस शील्ड लगाकर सदन पहुंचे. लोकसभा में सांसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे.
वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से एक चिट्ठी और DRDO की किट सभी सांसदों को भेजी गई है, जिसमें मास्क, सैनिटाइज और इम्युनिटी बढ़ाने वाली चाय और कोरोना से बचाव के मैनुअल हैं.
पीएम मोदी बोले- विशेष वातावरण में हो रहा सत्र
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का सत्र विशेष वातावरण में हो रहा है. कोरोना भी है और कर्तव्य भी है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है, सभी सांसदों को इस पहल के लिए बधाई देता हूं. बजट सत्र समय से पहले रोकना पड़ा था. पीएम ने कहा कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं. दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन आए तो लोगों को इस संकट से बाहर निकलने में कामयाबी मिलेगी.
दो शिफ्ट में चलेगी संसद
संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा गया है. इस सत्र के दौरान कोई भी छुट्टी नहीं होगी.लगातार बैठकें होंगी और 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 18 बैठकें होंगी. पहली बार संसद दो शिफ्ट में चलेगी.
लोकसभा की कार्यवाही 14 सितंबर को पहले दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी और फिर 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा का सदन बैठेगा. इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी 14 सितंबर को दोपहर को 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे से होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगी. लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग कोरोना को देखते हुए अलग-अलग रखी गई है.
अशोक सिंघल / संजीव शर्मा