'प्रवासी मजदूरों के हाथ में नगदी दे सरकार', पलायन शुरू होते ही बोले राहुल गांधी

एक तरफ देश में कोरोना के मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, तो वहीं लॉकडाउन की आशंका के बीच एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ-साथ मजदूरों को पैसे देने का सुझाव दिया है.

Advertisement
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया सुझाव. (फाइल फोटो-PTI) राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया सुझाव. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिया सुझाव
  • 'प्रवासी मजदूरों को रुपये देना जरूरी'
  • 'ये अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा है'

देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर से डराना शुरू कर दिया है. कोरोना के लौटते ही पाबंदियां और सख्तियां भी लौट आई हैं. इस बीच दोबारा टोटल लॉकडाउन लगने का डर भी सताने लगा है. यही वजह है कि प्रवासी मजदूरों का जो पलायन पिछले साल देखने को मिला था, वैसे ही पलायन की शुरुआत इस साल भी हो चुकी है. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं, साथ ही तंज भी कसा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मजदूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. सरकार को वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ-साथ ही इनके हाथ में रुपये देना जरूरी है. ये न सिर्फ आम जनजीवन बल्कि देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए बेहतर होगा." हालांकि, राहुल गांधी ने अगली ही लाइन में केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!"

केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।

टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।

लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!

Advertisement
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2021

पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब डेढ़ लाख नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. 794 लोगों की जान गई है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है और संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. 1,19,90,859 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement