नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस को करना होगा इंतजार, फरवरी से पहले चुनाव नहीं

कांग्रेस को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अगले साल फरवरी से पहले चुनाव होने की संभावना कम है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति अभी तक मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाई है. इसे पूरा करने में 20-25 दिन और लगेंगे. 

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • फरवरी से पहले कांग्रेस को अध्यक्ष मिलने की संभावना कम
  • केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक हुई
  • नए नियमित अध्यक्ष का कार्यकाल सिर्फ दो साल होगा

कांग्रेस को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अगले साल फरवरी से पहले चुनाव होने की संभावना कम है. दरअसल, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति अभी तक मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाई है. इसे पूरा करने में 20-25 दिन और लगेंगे.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक हुई. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि AICC सदस्यों और प्रतिनिधियों की अंतिम सूची को एक महीने में अंतिम रूप दिया जाएगा और इसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव फरवरी से पहले होने की संभावना कम है. 

Advertisement

पार्टी अध्यक्ष और कार्यकारी निकाय के सदस्यों का चुनाव करने के लिए कांग्रेस का सत्र फरवरी से पहले नहीं हो सकता है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति अभी तक मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई है. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मतदाता सूची 20-25 दिनों में पूरी हो जाएगी. 

मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि एक बार मतदाता सूची तैयार हो जाने के बाद हम कांग्रेस अध्यक्ष को एक नोट भेजेंगे जिस पर आगे का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति सभी मतदाताओं के लिए स्मार्ट कार्ड के समान डिजिटल पहचान पत्र तैयार कर रहा है जिसमें उनके फोटो होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से ही होंगे क्योंकि यह पूर्व में हो चुका है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी अंतरिम अध्यक्ष के तहत काम कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. 

Advertisement

इस बार कांग्रेस के नियमित अध्यक्ष के चुनाव होगा, जो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेगा. नए नियमित अध्यक्ष का कार्यकाल सिर्फ दो साल होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement