कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं कमलनाथ, दिल्ली में सोनिया-प्रियंका से मिले

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी. इसके बाद बड़े फेरबदल हो सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सेशन अगस्त महीने में हो सकता है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल हो सकते हैं
  • इसमें कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी में बड़े फेरबदल के संकेत मिले हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) को एक्टिंग प्रेसिडेंट या वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं आने वाले कुछ महीनों में कांग्रेस पार्टी नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.

जानकारी मिली है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी. इसके बाद बड़े फेरबदल हो सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सेशन अगस्त महीने में हो सकता है.

Advertisement

कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी के संकेत

सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ को कांग्रेस के संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. दरअसल, कमलनाथ की पैठ कांग्रेस के सभी तबकों में है. इसके मद्देनजर उनको एक्टिंग प्रेसिडेंट या वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाया जा सकता है. हालांकि अभी कोई इस पर औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है और यह विचार अभी प्राथमिक स्टेज पर है. फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का कामकाज देख रही हैं. पार्टी में एक तबका काफी वक्त से चाहता है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद को फिर से संभाल लें.

सूत्रों की मानें तो कमलनाथ कोषाध्यक्ष के पद के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं हैं. वह पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी रजामंदी दे सकते हैं. कमलनाथ ने गुरुवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी की, इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

Advertisement

कांग्रेस ने सुलझाई पंजाब की आंतरिक जंग

कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में पार्टी के अंदर चल रही कलह को शांत करवाने का भी फॉर्मूला ढूंढ लिया है. आज ही जानकारी मिली है कि वहां कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement