तमिलनाडु: राहुल गांधी बोले- UPA की सरकार आई तो GST नियमों में करेंगे बदलाव, हम इसके लिए प्रतिबद्ध

तमिलनाडु में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी की गई कार्यक्रम की सूचना के मुताबिक कोयम्बटूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे और MSME क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे. 

Advertisement
राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंचे हैं. (फाइल फोटो) राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंचे हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • इस महीने राहुल का यह दूसरा तमिलनाडु दौरा है
  • किसानों और बुनकरों से करेंगे मुलाकात
  • मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए साधा निशाना

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार (23 जनवरी, 2021) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंचे. राहुल गांधी ने MSME का नेतृत्व कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार आने के बाद जीएसटी के नियमों में बदलाव किया जाएगा. यूपीए इसके लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

इससे पहले कोयम्बटूर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ''पीएम मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि तमिल के लोग, भाषा और संस्कृति उनके अधीन है. पीएम मोदी के न्यू इंडिया के आइडिया में तमिलनाडु के लोगों को दोयम दर्जा में रखा गया है. देश में अलग-अलग संस्कृति है और अलग-अलग भाषाएं हैं. तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी सभी भाषाओं को समान तरजीह दी जानी चाहिए.''

चुनाव से पहले राहुल गांधी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने तमिलनाडु पहुंचते ही मोदी सरकार पर निशाना साधा. ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं. मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है. हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे.''

Advertisement

तमिलनाडु में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी की गई कार्यक्रम की सूचना के मुताबिक राहुल कोयम्बटूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे और MSME क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी के दिन राहुल गांधी इरोड जिला पहुंचेंगे, जहां वे बुनकरों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे.

25 जनवरी के दिन राहुल गांधी करुर जिला पहुंचेंगे, जहां वे किसानों के साथ एक चर्चा में भाग लेंगे. इसके अलावा वे डिंडीगुल जिला भी जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए मदुरै के लिए निकल जाएंगे और वहां से दिल्ली वापस लौट आएंगे. इस महीने में यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इससे पहले वह 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर ‘जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में शामिल होने मदुरै पहुंचे थे.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement