कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की तबीयत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें मेट्रो अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो आईसीयू में है. अहमद पटेल अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित हुए थे.
एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने ट्विटर के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया था, 'जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को अलग कर ले.'
चिट्ठी विवाद में लगाया था आरोप
कांग्रेस में मजबूत नेतृत्व के गठन को लेकर अगस्त में चिट्ठी विवाद खूब गरमाया था. इस बीच सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आनंद शर्मा पर पत्र लिखने का आरोप लगाया था. उन्होंने खेद व्यक्त किया कि गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में शामिल थे.
कांग्रेस सर्किल में उस समय हलचल तेज हो गई थी, जब पार्टी नेतृत्व में बदलाव को लेकर 10 जनपक्ष को पत्र भेजने का मामला सामने आया था. पत्र पर हस्ताक्षरकर्ताओं में गुलाम नबी आजाद का भी नाम लिया गया था. हालांकि गुलाम नबी आजाद इस मसले पर खिन्न थे. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा था कि पत्र को लेकर अगर बीजेपी का लिंक साबित हुआ तो वह इस्तीफा दे देंगे.
मौसमी सिंह