पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला. वो जल्द ही ठीक और स्वस्थ हों. ऐसे समय में मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.'
हाल में जेपी नड्डा बंगाल के दौर पर थे. इस दौरान उनके काफिले पर हमला भी हुआ था. जिस वक्त बीजेपी अध्यक्ष डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया था. इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे, लेकिन बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई थी.
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने हमले को बीजेपी की नौटंकी करार दिया था. इस पर भड़के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि ममता बनर्जी को प्रशासन के बारे में पता नहीं है. हमलावरों को रोकना पुलिस का काम है. बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है.
aajtak.in