UP से गोवा तक... BJP में होने जा रहे हैं संगठन के चुनाव, जानें किसे मिली जिम्मेदारी?

बीजेपी में पार्टी के अंदरूनी चुनाव होने जा रहे हैं. विनोद तावड़े को उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक बनाया गया है. सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement
BJP BJP

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन के चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. पार्टी चीफ जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और प्रदेश इकाई के समन्वय के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है. इन पर्यवेक्षकों पर ही संगठन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी है.

किसे मिली जिम्मेदारी?

> विनोद तावड़े को उत्तर प्रदेश और बिहार का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement

> सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

> तरुण चुग को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और लक्षद्वीप का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

> शिवप्रकाश को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जिम्मेदारी मिली है.

> अरुण सिंह को महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव के साथ-साथ दादर-नगर हवेली का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

> राधा मोहन दास को राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

कब कराए जा सकते हैं संगठन के चुनाव?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अगल-अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही थी. बताया जा रहा था कि मकर संक्रांति के बाद यानी जनवरी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर ही आज पार्टी ने ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति भी कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement