'अखिलेश में औरंगजेब की आत्मा...', 'आखिरी समय में बनारस' वाले बयान पर घिरे सपा प्रमुख

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. अखिलेश यादव ने कहा था कि बनारस रहने वाली जगह है और आखिरी समय में बनारस में रहा जाता है.

Advertisement
पीएम मोदी पर टिप्पणी कर घिरे अखिलेश यादव (फाइल फोटो) पीएम मोदी पर टिप्पणी कर घिरे अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा / रवीश पाल सिंह / संतोष शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • पीएम के दौरे पर अखिलेश ने बयान दिया था
  • कहा था कि आखिरी समय में बनारस में रहा जाता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वाराणसी दौरे पर दिया गया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सोमवार से चर्चा में बना हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोग अखिलेश यादव को घेर रहे हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बनारस रहने वाली जगह है और आखिरी समय में बनारस में रहा जाता है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने क्या कहा था

सोमवार को सैफई में अखिलेश यादव से सवाल किया गया था कि बनारस में आज प्रधानमंत्री हैं और वहां 1 महीने के कार्यक्रम रखे जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत अच्छी बात है. एक महीना नहीं 2 महीना, 3 महीना वहीं रहें, वह जगह रहने वाली है. आखिरी समय बनारस में ही रहा जाता है.'

“आखिरी समय में वहीं रहा जाता है, बनारस में”, अखिलेश यादव का यह बयान शर्मनाक है।

आज जब विश्वनाथ धाम के संवर्धन का इतना विशिष्ट काम हुआ, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं। pic.twitter.com/hQ6cEtEH1t

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021

Advertisement

अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी नेताओं ने घेरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री के लिए आपके (अखिलेश यादव) शब्दों का चयन दिखाता है कि बड़ों के प्रति आपकी सोच क्या है. आज निजी तौर पर मुलायम यादल के लिए कष्ट हो रहा है कि जैसा दुर्व्यवहार आप लगातार उनके साथ करते आए हैं उसे अब आपने आचरण बना लिया है. शर्मनाक.'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'काशी का ऐसा भव्य रूप देकर अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अगर कहीं जिन्ना की मूर्ति का लोकार्पण होता तो वह खुशी से झूम उठते और घर-घर मिठाई बांटते.'

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो यह तक कह दिया कि अखिलेश के अंदर औरंगजेब की आत्मा है. वह बोले कि यह अखिलेश के अंदर बैठी औरंगजेब की आत्मा बोल रही है जिसने काशी विश्वनाथ का विध्वंस किया था. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे अखिलेश यादव की 'औरंगजेबी' सोच का उदाहरण बताया.

उठी माफी की मांग

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें अपने इस बयान पर पूरे देश और प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए. वह बोले कि अखिलेश यादव का यह बयान अकेले प्रधानमंत्री के प्रति ही नहीं पूरे हिंदू समाज को शर्मसार करने वाला है. यह भारतमाता, पूरे भारतवर्ष के खिलाफ बयान है.

Advertisement

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बाबा के धाम काशी विश्वनाथ की दिव्यता और भव्यता को देख सारे औरंगजेब बौखलाए हुए हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इसे सपा और अखिलेश यादव की बौखलाहट और हताशा करार दिया है.

बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'अखिलेश यादव का यह बयान शर्मनाक है. आज जब विश्वनाथ धाम के संवर्धन का इतना विशिष्ट काम हुआ, तब प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement