'लड़की हूं, लड़ सकती हूं का क्या हुआ...,' श्रीनिवास बीवी पर आरोप लगाने वाली महिला नेता को कांग्रेस ने निकाला

असम की पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुझे लगातार कई महीनों से परेशान करते थे. मैं पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव झेल रही थी.

Advertisement
अंकिता दत्ता और श्रीनिवास बीवी (फाइल फोटो) अंकिता दत्ता और श्रीनिवास बीवी (फाइल फोटो)

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

असम की पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता दत्ता (Angkita Dutta) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 

कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि अंकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

Advertisement

अंकिता का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व चेतावनी के असम यूथ कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. उन्होंने सवाल भी खड़े करते हुए कहा कि बीवी श्रीनिवास के खिलाफ उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

श्रीनिवास पर लगाए गंभीर आरोप

अंकिता दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुझे लगातार कई महीनों से परेशान करते थे. मैं पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव झेल रही थी.

उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा था कि मैं चार पीढ़ियों से कांग्रेसी हूं. मैंने दो बार आंतरिक संगठन का चुनाव लड़ा है, बूथ समिति बनाई है, पुलिस द्वारा पीटा गया है.

राहुल और प्रियंका गांधी को भी घेरा

अंकिता ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का क्या हुआ.'' मैं कैसे इन असुरक्षित माहौल में कार्य कर सकती हूं व किसी अन्य को प्रोत्साहित कर सकती हूं.  

दत्ता ने लिखा है कि श्रीनिवास बीवी कई बार उनसे अपमानजनक शब्दों में बात कर चुके हैं. अंकिता ने यह भी आरोप लगाया है कि एक महिला को गर्भवती होते हुए भी भारत जोड़ो यात्रा करनी पड़ी और यात्रा बंद करने के लिए उसे अपना पद गंवाना पड़ा. वह इन समस्याओं को सुलझाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अंकिता ने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को आगे लाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. 

बता दें कि अंकिता दत्ता असम में तरुण गोगोई सरकार में मंत्री रहे अंजन दत्ता की बेटी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement