त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विस्तार करना चाहते हैं.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिप्लब देब ने कहा कि इससे पहले राज्य की अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि बीजेपी को भारत की सीमाओं से परे विस्तार करना चाहिए.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिप्लब देब ने यह बात साझा की. उन्होंने बताया, 'जब गृह मंत्री अमित शाह हमारे पार्टी अध्यक्ष थे, तब हम त्रिपुरा की यात्रा के दौरान उनसे गेस्ट हाउस में मिले थे. हम गेस्ट हाउस में बात कर रहे थे तब अजय जम्वाल (बीजेपी के उत्तर-पूर्व जोनल सचिव) ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है. जवाब में अमित शाह ने कहा था कि अभी श्रीलंका और नेपाल बाकी है. हमें इन देशों में पार्टी का विस्तार करना है और वहां जीत हासिल करनी है.'
रवीन्द्र सतबर्षिकी भवन में बोलते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने अमित शाह के नेतृत्व और भारत की सीमाओं से परे बीजेपी के विस्तार के लिए उनके नजरिया की सराहना की.
बिप्लब देब कहा, 'जिनके पास इतनी ऊर्जा है, ऐसी दृष्टि है कि वो बोल रहे हैं कि बीजेपी को दुनिया भर में विस्तार करने की आवश्यकता है...और उनके नेतृत्व में बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. ऐसा रिकॉर्ड सिर्फ कम्युनिस्टों के पास है.'
इंद्रजीत कुंडू