शरद पवार पर ट्वीट कर घिर गईं अलका लांबा! BJP ने उठाए सवाल तो अब दी ये सफाई

शरद पवार पर जुबानी हमला करने के बाद अब अलका लांबा बैकफुट पर आती नजर आ रही हैं. बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा है कि वह उनका निजी बयान है, कांग्रेेस का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है. कांग्रेस का बयान पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया जाता है.

Advertisement
अलका लांबा (File Photo) अलका लांबा (File Photo)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सियासी हमला करने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे. भाजपा ने उनसे पूछा था कि क्या यह कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक बयान है. इस पर अब अलका लांबा की सफाई आई है. अलका लांबा ने कहा है कि यह उनका निजी विचार है. 

अलका ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावला के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने शरद पवार को लेकर जो भी टिप्पणी की, वह उनकी पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है. आधिकारिक बयान उनकी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया जाता है. अलका ने लिखा,' मैं एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूं, मेरे ट्वीट मेरे निजी हैंडल पर स्वतंत्र विचार हैं, उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही मेरी है. पार्टी में लोकतंत्र है. हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है.'

Advertisement

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब शरद पवार से अडानी विवाद में जेपीसी जांच को लेकर सवाल किया गया था, तो अडानी ने जवाब में बताया था कि आखिर वह जेपीसी क्यों नहीं चाहते हैं? एनसीपी चीफ ने कहा था कि जेपीसी में सत्ताधारी दल का वर्चस्व होगा और इसलिए सच्चाई सामने नहीं आएगी. इसलिए वह जेपीसी नहीं चाहते हैं.

इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने कहा कि उनके (शरद पवार) तर्क को समझा जा सकता है क्योंकि जेपीसी का शासन है. सत्ताधारी दल इसका हिस्सा होगा. जेपीसी में 50% से ऊपर सदस्य एनडीए से ही होंगे. लेकिन फिर भी हम चाहते हैं कि विपक्ष जेपीसी के माध्यम से सवाल पूछ सकें और जवाब और सबूत मांग सके. राकांपा संसद में और विजय चौक तक हमारे विरोध मार्च के दौरान हमारे साथ खड़ी रही.

Advertisement

शेयर की थी पवार-अडानी की फोटो

पवार के इस बयान के बाद अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर शरद पवार और गौतम अडानी की फोटो शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते हुए अलका ने लिखा था,'डरे हुए लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं. देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है, पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से भी.

बीजेपी नेता ने जताई थी हैरानी

अलका के इस बयान के बाद शहजाद पूनावाला ने उनसे पूछा था कि क्या यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है. अलका लांबा ने शरद पवार पर एक अविश्वसनीय हमला किया है. अलका ने उन्हें लालची और कायर बताया है. एक महाराष्ट्रीयन होने के नाते मैं इस घटना से हौरान हूं. 

5-6 लोग ही विपक्ष के होंगे

शरद पवार ने कहा था कि जेपीसी की बात सभी विपक्ष ने कही है यह सच और हमारी पार्टी भी इसमें शामिल है, यह भी सच है. लेकिन जेपीसी के गठन में 21 लोग होंगे और उनमें से 15 लोग रूलिंग पार्टी के होंगे. विपक्ष के सिर्फ 5-6 लोग ही होंगे तो वह क्या सच्चाई सामने लाएंगे. इसीलिए मेरा कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी फॉर्म करने का जो दूसरा विकल्प दिया है, वह ज्यादा ठीक है. 

Advertisement

अलोचना करने से मना नहीं किया

उन्होंने कहा था 'मैंने ऐसा नहीं कहा कि अडानी की आलोचना मत करो, लेकिन बेरोजगारी, कृषि संबंधी मुद्दे और मूल्य वृद्धि, ये 3 प्रमुख मुद्दे हैं देश के सामने. इस बारे में मुख्य विपक्ष को ज्यादा सोचना चाहिए. मेरी पार्टी ने जेपीसी का समर्थन किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जेपीसी में सत्ताधारी दल का वर्चस्व होगा और इसलिए सच्चाई सामने नहीं आएगी. इसलिए मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाला पैनल सच्चाई सामने लाने का एक बेहतर तरीका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement