राज्यसभा में बुधवार को संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 पर चर्चा हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बिल का समर्थन करते हुए यूपी की योगी सरकार को भी घेरा.
संजय सिंह ने कहा कि आज सुबह मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. मेरे खिलाफ 15 मुकदमे लिखे गए. योगी जी से कहिए मेरा एनकाउंटर कर दें. मुझे गैंगस्टर बना रहे हैं. मेरा जुर्म क्या है. मैंने चंदा चोरी का मुद्दा उठाया.
इसके अलावा संजय सिंह ने हाथरस का मुद्दा भी उठाया. साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाया कि जहां इनकी सरकारें हैं वहां दलितों और शोषितों के साथ अन्याय किया जाता है.
बता दें कि आप सांसद संजय सिंह पर एक और FIR हुई है. लखनऊ के थाना हजरतगंज में धारा 417,465,469,501,505(1)(B) के तहत उनके खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है.
संजय सिंह के खिलाफ ये एफआईआर बीजेपी विधायक अजय सिंह ने दर्ज कराई है. जलशक्ति मंत्रालय पर आरोप के मामले में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा है कि आरोप गलत हैं और मानहानि हुई है. अजय सिंह की तहरीर पर संजय सिंह के खिलाफ केस हुआ है.
aajtak.in