'बीजेपी EVM से नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट से छेड़छाड़...', AAP नेता अनुराग ढांडा का आरोप

वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर AAP नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनावों के दौरान यह भाजपा की पुरानी रणनीति रही है. आम आदमी पार्टी पहली पार्टी थी, जिसने यह कहा था कि भाजपा EVM से नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ करती है, ताकि चुनाव परिणामों को प्रभावित किया जा सके.

Advertisement
AAP नेता अनुराग ढांडा AAP नेता अनुराग ढांडा

aajtak.in

  • चंडीगढ़ ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

बिहार में इस साल के अंत (अक्टूबर-नवंबर) तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बड़ा बयान दिया है.

वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर AAP नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनावों के दौरान यह भाजपा की पुरानी रणनीति रही है. आम आदमी पार्टी पहली पार्टी थी, जिसने यह कहा था कि भाजपा EVM से नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ करती है, ताकि चुनाव परिणामों को प्रभावित किया जा सके.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इसी तरह की प्रक्रिया दिल्ली चुनाव से पहले भी बड़े स्तर पर कर चुकी है, और अब यही तरीका बिहार में दोहराया जा रहा है. ढांडा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग इन सब पर आंखें मूंदे बैठा है.

बता दें कि बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जा रही है. वोटर लिस्ट को अपडेट करने की तैयारियों के सिलसिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने बूथ स्तर पर विशेष संवीक्षा अभियान (SIR) के तहत सक्रिय रूप से भागीदारी की है. अब तक 1.5 लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर एजेंट (BLA) के रूप में नियुक्त कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement