दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल (4 अक्टूबर) अपना सरकारी बंगला खाली करने जा रहे हैं. सरकारी आवास छोड़ने के बाद केजरीवाल और उनका परिवार 5, फिरोजशाह रोड पर शिफ्ट होने जा रहा है. AAP संयोजक पार्टी सांसद अशोक मित्तल के साथ रहेंगे. वहीं, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कल अपना घर खाली करने जा रहे हैं.
बता दें कि AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास खाली नहीं किया था. हालांकि, उन्होंने सरकारी बंगला खाली करने का ऐलान कर दिया था.
कब तक अशोक मित्तल के घर पर रहेंगे केजरीवाल?
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर आमंत्रित किया था. इसके बाद ही केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र (नई दिल्ली) जाने का फैसला किया. अब वे AAP सांसद अशोक मित्तल के घर पर रहेंगे, जब तक वे दिल्ली के CM के रूप में दोबारा नहीं चुने जाते, तब तक वे इसी पते पर रहेंगे.'
डिप्टी CM रहने के दौरान सिसोदिया को मिला था बंगला
बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के डिप्टी सीएम के तौर पर आवास (एबी 17, मथुरा रोड) मिला था, इसे भी उन्हें खाली करना होगा. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सिसोदिया भी कल तक आवास खाली कर देंगे.
'10 साल तक सीएम रहने के बाद भी नहीं खरीदा घर'
बता दें कि जंतर-मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि एक दशक से अधिक समय तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अभी तक शहर में अपना घर नहीं खरीदा है. तब उन्होंने कहा था,'कुछ दिनों में मैं सीएम बंगला छोड़ दूंगा. आज, सीएम बने 10 साल बाद, मेरे पास दिल्ली में एक घर भी नहीं है. कई लोग मुझसे कहते हैं कि आप किस तरह के आदमी हैं, आप 10 साल तक सीएम रहे, आप 10 साल में 10 बंगले बना सकते थे. मैंने 10 साल में कुछ नहीं कमाया, सिर्फ आपका प्यार और आशीर्वाद कमाया है. इसी प्यार का नतीजा है कि आज जब मैं सरकारी आवास छोड़ रहा हूं तो दिल्ली में बहुत से लोग मुझे बिना किराए के अपना घर दे रहे हैं. पितृ पक्ष खत्म होने के बाद और नवरात्र शुरू होते ही मैं सीएम आवास छोड़कर आपके किसी भी घर में आ जाऊंगा और आपके साथ रहना शुरू कर दूंगा.'
अमित भारद्वाज