कल केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ने अपने 83 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें माकपा समर्थित नौ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. सीएम पिनराई विजयन अपनी मौजूदा सीट धर्मादम से ही लड़ेंगे. छह मंत्रियों को फिर से क़िस्मत आज़माने का मौक़ा मिला है लेकिन पाँच के टिकट कट गए. कुल 33 विधायक ऐसे हैं जिन्हें फिर से पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाने जा रही. इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. हमने तिरुअनंतपुरम में हमारे सीनियर रिपोर्टर गोपीकृष्णनन से बात की और पूछा कि इस बोल्ड स्टेप के पीछे पार्टी की समझ क्या है?
पश्चिम बंगाल में पहले दौर के चुनाव के लिए नॉमिनेशन के साथ ही चुनावी प्रचार और ज़ोर पर है. कल शाम तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चुनावी अभियान में नंदीग्राम पहुँची थीं लेकिन वो एक हादसे का शिकार हो गईं. धक्कामुक्की के दौरान उनके पाँवों में चोट पहुँची. TMC ने आरोप लगाया कि उनके पैर कुचलने की कोशिश की गई. उधर बीजेपी ने कहा कि अगर हमला हुआ है तो चुनाव आयोग मामले की सीबीआई जांच करा ले. बंगाल चुनाव को हमारे साथी अनुपम मिश्रा कवर कर रहे हैं, उनसे ही सुनिए, ये पूरी घटना कैसे घटी और कैसे पॉलिटिसाइज़ हो गई.
देश में बनी साढ़े चार करोड़ कोरोना वैक्सीन पाकिस्तान को मिलनेवाली हैं. हालाँकि भारत सीधे सीधे ये वैक्सीन नहीं देनेवाला बल्कि एक गावी समझौता है उसके तहत ये काम होगा. पिछले साल सितंबर में ये समझौता हुआ था. तो ये है क्या और दोनों देशों के संबंध किस तरफ बढ़ रहे हैं.. समझा रही हैं इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन.
अगर आपको तलाश नौकरी की है तो अब खुश हो जाइए. स्टाफिंग फ़र्म मैनपावर ग्रुप का एक सर्वे राहत की ख़बर ला रहा है. इस सर्वे में नौकरी देनेवाली कंपनियों को शामिल किया गया था और आकलन ये है कि नौकरी चाहनेवालों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. इस सर्व पर जानकारी दे रहे हैं इंडिया टुडे हिंदी हिन्दी पत्रिका के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधार.
साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.
aajtak.in